पुरानी पेंशन बहाली को लेकर 16अप्रैल को पुरे देश में होगा सवैधानिक मार्च – मनोज अवस्थी।

रिपोर्ट – अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : एनएम ओपीएस पुरानी पेंशन बहाली के लिए 16 अप्रैल को पूरे देश में पेंशन संवैधानिक मार्च का आयोजन करेगा,राष्ट्रीय सदस्य और उत्तराखंड के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनोज अवस्थी ने कहा कि
पुरानी पेंशन बहाली के प्रति संघर्ष और समर्पण का नाम है एनएमओपीएस जिसके अथक प्रयास से पुरानी पेंशन के अधिकार की सुरक्षा के लिए पूरे देश के शिक्षक कर्मचारियों ने जमकर एनएमओपीएस का साथ दिया है,और अब हालात यह है कि पुरानी पेंशन का मामले ने इस कदर तूल पकड़ लिया है कि पांच प्रदेशों में पुरानी पेंशन बहाली के बाद केंद्र सहित प्रत्येक राज्य सरकारें और आगामी लोकसभा के चुनाव के मद्देनजर केंद्र सरकार NPS में सुधार की बात कर रही है,कोई पार्टी सत्ता में आने के बाद तत्काल प्रभाव से पुरानी पेंशन बहाल करने के प्रति संकल्पित है,विचारणीय है कि NPS कूटरचित सहित तमाम विसंगतियों के बाद इसमें सुधार की बात कही से भी तर्कसंगत नही है ,मनोज अवस्थी ने कहा कि जहां पुरानी पेंशन बहाली से कर्मचारियों सहित देश पर भी इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, दोनों का भविष्य पुरानी पेंशन बहाली से मजबूत होगा,अधिकारों के हनन से विकास की बात करने वाली सत्तारूढ़ पार्टी कर्मचारियों के लंबे संघर्षों के बाद NPS में सुधार की बात कर रही है जो मात्र एक छलावा ही साबित होगा,जो कदापि शिक्षक-कर्मचारियों को मंजूर नहीं है,मनोज अवस्थी ने कहा कि पेंशन बहाली के संघर्ष के इसी क्रम में एनएमओपीएस 16 अप्रैल 2023 को देश के सभी जिला मुख्यालयों पर एक साथ पेंशन संवैधानिक मार्च तथा 1 जून से सम्पूर्ण भारत में पेंशन रथ यात्रा तो वहीं 1अगस्त से 9 अगस्त तक सभी सांसद आवास पर घण्टी बजाओ कार्यक्रम का आयोजन निर्धारित है,फिर भी यदि सरकार कर्मचारियों के मांग को नही मानती है तो 1 अक्टूबर 2023 को पूरे देश के सरकारी कर्मचारी NMOPS के बैनर तले पेंशन शंखनाद महारैली दिल्ली को भारी संख्या में कूच करेंगे,कर्मचारियों का मानना है कि हमें हमारी पुरानी पेंशन ही चाहिए, NPS निजीकरण का वह भयानक स्वरूप है जहां कर्मचारी आर्थिक शोषण का शिकार होता रहेगा और भविष्य सहित बुढापा सरकार की विकासधारा पर लज्जित होगा,मनोज अवस्थी ने आह्वान किया कि यह जरूरी है कि हम सभी एक साथ पुरानी पेंशन बहाली के संघर्ष में पूरी निष्ठा से समर्पण और सहयोग के साक्षी बनें,मनोज अवस्थी ने बताया की पूरे देश में आंदोलन राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु और उत्तराखंड में प्रदेश अध्यक्ष जीत मणि पैन्यूली और प्रांतीय महामंत्री मुकेश रतूड़ी के कुशल नेतृत्व में कर्मचारी लगातार लामबंद हो रहे हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *