हजारों छात्राओं को नहीं मिला गौरा देवी कन्याधन योजना का लाभ, अध्यक्ष जिला पंचायत ने सीएम को लिखा पत्र।

अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : उत्तराखंड में सरकारें एक तरफ बेटी पढाओ बेटी बचाओ की बात करती है और दुसरी ओर बेटीओं को उनका हक नहीं देती है जो एक तरफ से सरकार की नीति पर प्रश्न चिन्ह लगाती है?मामला उत्तराखंड का है जहां 12वीं पास बेटीयों को वर्ष 2017व18में गौरा देवी कन्याधन योजना का लाभ नहीं मिला यदि दिया भी तो 50हजार की जगह 5हजार? गौरा देवी कन्याधन योजना की इस अनियमितता पर पिछले दिनों उत्तरकाशी विकास भवन में सरकार के खिलाफ सेकडो़ बेटीयों ने आंदोलन कर समाज कल्याण अधिकारी का घेराव किया।
वर्ष 2017व 18की गौरा देवी कन्याधन योजना के लाभ से वंचित छात्रों के हक के लिए उत्तरकाशी जनपद अध्यक्ष जिला पंचायत दीपक बिजल्वाण ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर बेटीयों को उनके हक दिलाने की मांग उठाई है, बिजल्वाण ने अपने पत्र में लिखा की यह बेटीयों के हक के साथ सौतेला व्यवहार है और बेहद गरीब छात्राओं के साथ अन्याय है।
दीपक बिजल्वाण ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में जल्द उनको हक दिलाने की बात कही है,
सरकारी लापरवाही आज नंदा गौरा देवी कन्याधन योजना का ढीढोंरा जरूर पीट रही हो लेकिन हजारों बेटीयों के साथ खिलवाड़ जरूर हुआ है।
आज मामले पर प्रदेश सरकार सवालों के घेरें में है कि आप शिक्षा के प्रति इस तरह से प्रतिवध नहीं है तो कैसे चलेगा।
अध्यक्ष जिला पंचायत ने सरकार से बेटीयों का हक देने की बात कही है।