उत्तरकाशी जनपद के तीन युवा बने भारतीय सेना के अभिन्न हिस्सा।

अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : जनपद के लिए शनिवार का दिन बहुत ही खास रहा जब जनपद के तीन होनहार युवा भारतीय सेना के अभिन्न हिस्सा बने, शनिवार को उत्तरकाशी के तीन युवा भारतीय सैन्य अकादमी में अंतिम पग पार करने के बाद भारतीय सेना का अभिन्न हिस्सा बने। उत्तरकाशी के जोशियाड़ा निवासी रजत भंडारी, चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के बधानगांव निवासी अमन रमोला और मानपुर निवासी सुमित भट्ट तीनों होनहरों ने सेना में अधिकारी बन अपने परिवार और जिले का नाम रोशन किया है। वहीं तीनों सैन्य अधिकारियों के गांव में खुशी का माहौल है।

लेफ्टिनेंट रजत भंडारी के पिता सोबन सिंह भंडारी नेहरू पर्वतारोहण संस्थान में वरिष्ठ प्रशिक्षक हैं. जबकि, मां शशी भंडारी प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका हैं. आपदा प्रबंधन की क्यूआरटी टीम में तैनात हैं, रजत भंडारी के चाचा मस्तान भंडारी ने कहा कि उनके पिता सूबेदार गुलाब भंडारी भी सेना में कार्यरत थे. रजत ने दादा के सपनों को पूरा किया है. रजत ने 10वीं तक शिक्षा एमडीएस स्कूल और 12वीं डीबीएस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ऋषिकेश से की. रजत डीयू से कंम्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन किया है,मां के लिए गौरव को क्षण.बधानगांव निवासी लेफ्टिनेंट अमन रमोला ने सैन्य अधिकारी बन शिक्षिका मां यशोदा रमोला का सपना पूरा किया है. मां ने उन्हें अधिकारी बनने की प्रेरणा दी. रमोला के पिता स्व.राकेश चंद रमोला भी शिक्षक थे, जिनकी साल 2012 एक दुर्घटना में मौत हो गई थी. आईआईटी रुड़की में चयन होने के बाद भी अमन ने सेना को चुना,सेना का अभिन्न हिस्सा बनने के बाद खुशी घर और जनपद में खुशी की लहर दौड़ पडी़ है हांलाकि चुनौतियों के लिए तैयार सेना के नये ‘शूरवीर’, प्रथम पग पार कर भरी नई उड़ानअमन ने पीओपी के अपनी मां को सलाम कर उन्हें गौरवान्वित महसूस करवाया. मानपुर निवासी लेफ्टिनेंट सुमित भट्ट के पिता जय प्रकाश भट्ट आर्मी से रिटायर हैं. मां तामेश्वरी देवी गृहणी हैं. एक सैनिक के बेटे ने सेना में अधिकारी बन पिता का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया. सुमित का चयन भी आईआईटी में हुआ, लेकिन उन्होंने भी सेना को अपना पहला प्रोफेशन चुना।

Spread the love
Pradesh News

Recent Posts

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया।

मसूरी : श्रमजीवी पत्रकार यूनियन मसूरी शाखा ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस…

3 days ago

पालिका बोर्ड की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय, 95 प्रस्ताव में से 3 प्रस्ताव निरस्त।

मसूरी : नगर पालिका परिषद मसूरी की पहली बैठक में 95 प्रस्ताव सदन में लाये…

4 days ago

2 मई को खुलेंगे विश्वप्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट।

रुद्रप्रयाग : विश्वप्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को प्रात: 7…

3 weeks ago

इस महाशिवरात्रि व चार धाम यात्रा के दौरान जरूर करें भगवान शिव के स्वरूप कैलू मांसिर महाराज के दर्शन, होंगी सभी मन्नतें पूरी।

- राधाकृष्ण नौटियाल उत्तरकाशी/बड़कोट : शिव स्वरूप प्रभु कैलू मांसिर महाराज के धाम कुथनौर (बड़कोट…

3 weeks ago

पालिकाध्यक्ष ने बंद पडे सेंटमेरी, व शौचालयों की दुर्दशा का किया निरीक्षण।

मसूरी : मसूरी कुलड़ी विकास समिति ने नगर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी को ज्ञापन देकर बंद…

3 weeks ago