मसूरी : मसूरी से नगर पालिका अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रही कांग्रेस प्रत्याशी मंजू भंडारी के समर्थन में पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनकी प्रत्याशी को अपार जन समर्थन मिल रहा है व इस बार कांगेस का बोर्ड बनेगा।
एक होटल के सभागार में पत्रकारों से बातचीत में पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला ने कहा कि पिछली बोर्ड में जो भ्रष्टाचार हुआ है व जिस तरह से मसूरी को बेचने का प्रयास किया गया है उसे रोकने के लिए कांग्रेस का जीतना जरूरी है ताकि जनहित, व जनता की सरकार बन सके व मसूरी को बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि पिछली बोर्ड ने मसूरी में जनहित के कार्याे को करने के बजाय मसूरी को बेचने का कार्य किया व इस शहर की गरिमा को चकनाचूर किया। उन्होेंने कहा कि इसलिए इस बार मसूरी को बचाने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी को जिताएं ताकि मसूरी की दशा को सुधारा जा सके। इस मौके पर तीन बार के सभासद रहे व प्रत्याशी मंजू भंडारी के पति रमेश भंडारी ने कहा कि उन्होंने भी तीन बोडों में कार्य किया लेकिन जितने गलत कार्य पिछली बोर्ड में हुए कभी नहीं हुए। उनके कार्यकाल से मसूरी की गरिमा को क्षति पहुंची है व भ्रष्टाचार को बढावा दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस को बोर्ड बनाने के लिए अध्यक्ष पद सहित सभासदों के पदों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताएं। शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि मसूरी की गौरवशाली पंरपरा को बचाने के लिए कांग्रेस को मत एवं समर्थन दें ताकि मसूरी में भ्रष्टाचार मुक्त बोर्ड बन सके। वहीं इस अवसर पर वरिष्ठ नेता मेघ सिंह कंडारी ने कहा कि कांग्रेस एक जुट है और कांग्रेस प्रत्याशी को जनता का प्यार मिल रहा है जीत निश्चित तौर पर कांग्रेस की होगी, इस मौके पर मुलायम सिंह, राजेश भंडारी आदि मौजूद रहे।
मसूरी : मसूरी नगर पालिका चुनाव में भाजपा से अध्यक्ष पद प्रत्याशी मीरा सकलानी का…
मसूरी : अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रही निर्दलीय प्रत्याशी शकुंतला पंवार के समर्थन में…
गोपेश्वर : 38वें राष्ट्रीय खेलों के प्रचार अभियान के तहत आज गोपेश्वर में लोकप्रिय पांडवाज बैंड…
मसूरी : चुनाव की तिथि नजदीक आते ही लगातार चुनाव प्रचार में तेजी आ गई…
मसूरी : कैबिनेट मंत्री व मसूरी विधायक गणेश जोशी ने मसूरी नगर पालिका चुनाव के…
मसूरी : फायर सीजन को लेकर प्रभागीय वन अधिकारी अमित कंवर के नेतृत्व में गोष्ठी…