आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
मसूरी : कुलड़ी बाजार सिथत एक रेस्टोरेंट के सभागार में आम आदमी पार्टी की बैठक आयोजित की गई जिसमें इप्टा व भारतीय कम्युनिस्ट पाटी की सदस्य ममता राव व किरन रस्तोगी ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। बैठक में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री सहित नेताओं को झूठे केसों में फंसा कर जेल में डाला जाना लोकतंत्र की हत्या है।
आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश संह संयोजक डीके पाल, पूर्व जिला महासचिव सीमा कश्यप, जिला प्रवक्ता जय प्रकाश राणा के नेतृत्व में किरन रस्तोगी व ममता कुमार राव ने आम आदमी पार्टी की सस्यता ग्रहण की व उनकां पार्टी की टोपी, अंगवस्त्र व माला पहना कर स्वागत किया गया।
इस मौके पर आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश सहसंयोजक डीके पाल ने कहा कि जिला प्रवक्ता जय प्रकाश राणा के नेतृत्व में दो कर्मठ महिलाओं ने आप पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहण की है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली व पंजाब में जनहित की अनेक जन कल्याणाकारी योजनाओं को लागू कर रही है व पार्टी के बढते प्रभाव से बौखलाकर भाजपा आम आदमी पार्टी के नेताओं को बिना किसी प्रमाण के जेल में डाल रही इस मौके पर पूर्व जिला महासचिव सीमा कश्यप ने कहा कि दो मात्रशक्ति ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता केजरीवाल के शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के लिए कार्य किया वहीं पार्टी की विचार धारा से प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहण की। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में और लोग भी पार्टी से जुडे़ेगे व पार्टी का संघर्ष उत्तराखंड व देश में बढेगी व केजरीवाल देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।
इस मौके पर जिला प्रवक्ता जय प्रकाश राणा, पंकज पंत, हरपाल खत्री, सुमित दयाल, नफीसा बानो, विजय लक्ष्मी, मोनिका जायसवाल, गीता देवी, व संध्या चौटाला आदि मौजूद रहे।