मसूरी बाईपास में पर्यटक वाहन खाई में गिरा, तीन घायल।

मसूरी : एनएच 707ए टिहरी बाईपास रोड पर टिहरी की ओर से देहराूदन जा रही एक पर्यटक वाहन सवारी जीप से टकरा कर खाई में जा गिरी जिसमें सात लोग सवार थे जिसमें तीन को हल्की चोटें लगी बाकी सभी सुरक्षित है, घायलों को सिविल अस्पताल ले जाया गया।
एनएच 707ए टिहरी बाईपास रोड पर गुरूराम राय स्कूल के समीप तेजी से आ रहा एक पर्यटक वाहन सवारी जीप से टकरा गया व खाई में जा गिरा जिसमें सात लोग सवार थे जिसमे तीन को चोटे आयी व अन्य चार सुरक्षित है घायलों को सिविल अस्पताल ले जाया गया। वहां मौजूद चिकित्सक अभिषेक राणा ने बताया कि अस्पताल में तीन घायल आये है जिन्हें मामूली चोटे है तीन नहीं आये ये सभी पर्यटक दिल्ली से आये थे। वहीं घायल शाहिद ने बताया कि रोड पर गढढे होने व पैराफिट न होने से उनका वाहन एक सवारी जीप से टकरा कर खाई में गिर गया जिसमे सात लोग सवार थे उन्होंने बताया कि वह लाल टिब्बा से होकर वापस देहरादून बाईपास रोड से जा रहे थे लेकिन वाहन गिरते ही पेड से रूक गया।
घायलों में मौ राशिद 60 वर्ष पुत्र इस्लामुददीन सेलमार गार्डन गाजियाबाद, सिदराखान 27 वर्ष पुत्री मौ राशिद, युसराखान 23 पुत्री राशिद है जबकि वाहन में साबिया खान, शाहिद, अलीसबा, रूबाना व चालक कार्तिक पुत्र रमेश निवासी सादरा दिल्ली है।