ट्रेडर्स एसोसिएशन परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक से मिला, 48 घंटे में मसूरी बस सेवा बहाल होने का मिला आश्वासन।

मसूरी : मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक पूजा केहड़ा से मिले व देहरादू से मसूरी बंद पडी बस सेवा को संचालित कराने की मांग की व कहा कि बसें न चलने से दैनिक यात्रियों, स्कूली बच्चों व पर्यटकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मसूरी देहरादून मार्ग पर गलोगी में रोड टूट जाने के कारण प्रशासन ने भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा रखी है लेकिन ऐसे में आम यात्रियों, स्कूली बच्चों व पर्यटकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही आर्थिक हानि उठानी पड़ रही है। मांग की गई कि मसूरी देहरादून बस सेवा पूर्व की भांति संचालित की जाय, बडी बस नहीं आ सकती तो छोटी बसों का संचालन किया जाय, अगर छोटी बसे उपलब्ध नहीं है तो कोल्हूखेत तक सवारियों को लाया जाय व मसूरी की ओर से भी बस संचालित कर यात्रियों को बसों से अदलाबदली कर लाया जाय। बसो का समय प्रातः छह बजे से रात्रि दस बजे तक किया जाय, व मसूरी देहराूदन वाया बार्लोबंज झडीपानी के लिए कम से कम तीन सेवायें चला कर क्षेत्र के नागरिकों को सुविधा दी जाय। इस मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक पूजा केहडा ने कहा कि मसूरी देहरादून बस सेवा आगामी 48 घंटे के अंदर शुरू कर दी जायेगी व रोड खुलने पर माह के अंत तक मसूरी देहरादून वाया झडीपानी में उत्तराखंड परिवहन निगमी की बस सेवा शुरू की जायेगी जिसमें दो बसे इस क्षेत्र से जायेंगी ताकि जनता को सुविधा मिल सके। इस मौके पर परिवहन निगम में अधिकारी वरूण सब्बरवाल, राजकुमार वैद्य सहित ट्रेडर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अतुल अग्रवाल भी मौजूद रहे।