ट्रेडर्स एसोसिएशन ने एसडीएम को ज्ञापन देकर समस्याओं का समाधान करने की मांग की।
मसूरी : मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर ऐसोसिएशन ने एसडीएम को ज्ञापन देकर पुलिस कर्मियों की संख्या बढाने, लढौर रोड टूटने पर रोड किनारे खडे होने वाले वाहनों को टाउन हाल पार्किंग में खडे करने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया िक कि लंढौर रोड के क्षतिग्रस्त होने पर पिक्चर पैलेस से लंढौर जाने वाली सड़क बंद होने पर यातायात में परेशानी आ रही है और नागरिकों सहित पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड रहा है। क्षतिग्रस्त मार्ग सुरक्षा की दृष्टि से भी ठीक नहीं है और कुछ दिन पूर्व ही यहां एक व्यक्ति के गिरने से उनके परिवार को काफी हानि हुई थी, इसलिए जल्द से जल्द इस मार्ग के बनाने हेतु शीघ्र अति शीघ्र कार्य की संस्तुति दी जाय, ताकि आम जन मानस को राहत मिल सके। साथ ही वैकल्पिक मार्ग जो घंटाघर से होटल हिमालय क्लब और नगर पालिका होते हुए पिक्चर पैलेस जाता है वहाँ पर खड़े वाहनों को टाउन हॉल में पार्क करने की अनुमति दी जाये। उन्होंने ज्ञापन में मांग की कि मसूरी में पुलिस बल की कमी भी ट्राफिक व्यवस्था में समस्या का एक मुख्य कारण है। इसके लिए पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों से बात कर इस समस्या का हल निकाला जाय। ज्ञापन देने वालों में रजत अग्रवाल, जगजीत कुकरेजा, अतुल अग्रवाल, शिव अरोड़ा, जोगेन्दर सिंह कुकरेजा व राजेश शर्मा आदि थे।