मसूरी माल रोड के सुधारीकरण व समस्याओं को लेकर व्यापारियों ने दिया धरना।

मसूरी : शहर की माल रोड के सुधारीकरण में बरती जा रही लापरवाही, के खिलाफ मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने कुलड़ी पुलिस चौके की समीप धरना दिया व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की वहीं चेतावनी दी कि यदि शीघ्र सुधारीकरण न किया गया तो एसोशिएशन धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगी।
बड़ी संख्या में व्यापारी कुलड़ी पुलिस चौकी के समीप एकत्र हुए व एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल के नेतृत्व में धरना शुरू किया। इस मौके पर ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि 28 जनवरी से सौदर्यीकरण शुरू किया गया व 31 मार्च की तिथि कार्य समाप्त करने को कहा गया था लेकिन दुखद है कि 30 अप्रैल होने वाला है लेकिन सौदर्यीकरण तो दूर कई समस्यायें खडी हो गई है व सरकार तथा प्रशासन इसमें मौन हे। उन्होंने कहा कि जगह जगह मलवा पड़ा है, बिजली, पानी टेलीफोन सीवर आदि की लाइनें टूटी पड़ी है लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है, बिजली की समस्या से जूझना पड रहा है। वहीं इसके साथ ही शहर की सभी रोड़े खोद दी गई है। जिसका प्रभाव पर्यटन पर पड़ रहा है मसूरी का बदनाम हो रहा है। वहीं गत दिवस इसी सौदर्यीकरण के कार्य में एक डंपर चालक की मौत हो गई जबकि उनको बचाया जा सकता था इसका जिम्मेदार कौन है, सभी जनप्रतिनिधि व प्रशासन के अधिकारी मौन हैं कोई बोलने को तैयार नहीं है।

अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि दो साल कोरोना के कारण व्यापार चौपट रहा, गत वर्ष पेयजल निगम ने मालरोड खोद दी, अब मालरोड सा सुधारीकरण किया जा रहा है जिसका खामियाजा व्यापारियों को भुगतना पड़ रहा है, उनका व्यवसाय चौपट हो गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के अंदर दुकानदारों की दुकानों के आगे से मलवा नहीं हटा तो एसोसिएशन धरना प्रदर्शन करेगा।

इस मौके पर एसोसिएशन के महामंत्री जगजीत कुकरेजा, नागेद्र उनियाल, आरपी बडोनी, प्रदीप भंडारी, सुधीर डोभाल, अतुल अग्रवाल, धनप्रकाश अग्रवाल, शैलेंद्र कर्णवाल, शुभ विश्नोई, मौ. दानिश, राजकुमार, सलीम अहमद, शिव अरोड़ा, सतीश जुनेजा, अनंत प्रकाश, आदि बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *