दुःखद/ब्रेकिंग – मोरी में युटीलीटी दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल।

उत्तरकाशी : खबर उत्तरकाशी से है जहां विकासखण्ड मोरी के दूरस्थ गांव फिताडी के पास एक यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें चालक की मौके पर ही मौत हो गई और तीन व्यक्ति घायल बताए जा रहे हैं। प्रशासन की तरफ से रेस्क्यू टीम घटनास्थल के लिए रवाना की गई है।
जानकारी के अनुसार जखोल से फिताडी–कासला जा रही एक यूटिलिटी वाहन अनियंत्रित होकर 50 मीटर नीचे खेतों में जा गिरी। जिसमें वाहन चालक सिदरी निवासी बिज्जू की मौके पर ही मौत हो गई। तथा तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। नायब तहसीलदार मोरी जिनेंद्र रावत ने बताया की घटनास्थल के लिए रेस्क्यू टीम रवाना हो गई है।