दुःखद – आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत, दो घायल।


रिपोर्ट – अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : बड़ी खबर उत्तरकाशी के पुरोला में कंण्डियालगांव में आकाशीय बिजली गीरने से एक की मौत हो गयी है और दो घायल हो गये,घायलों को हायर सेटंर देहरादून भेजा गया है।
बताया जा रहा कि ग्रामीण धान की रोपाई कर रहे थे तो उसी दौरान आकाशीय बिजली गिर गयी जिसमें एक की मौत हो गयी और दो घायल हो गये,घायलों को हायर। सेटंर देहरादून भेजा गया।