राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में हुआ वृक्षारोपण, पर्यावरण सुरक्षा के लिये छात्रों को किया प्रेरित।

रिपोर्ट – अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी/नौगांव : प्रखंड नौगांव के राजकीय अटल उत्कृष्ट इंटर कालेज कलोगी के राष्ट्रीय योजना शिविर का ग्राम पंचायत तियां में आज चौथा दिन है,शिविर 10जनवरी को लगा जिसका उद्यघाटन ग्राम पंचायत प्रधान मुकेश थपलियाल ने दीप प्रज्वलन करके किया।
राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर कार्यक्रम अधिकारी जर्नादन डोभाल ने बताया कि शिविर में 50छात्र/छात्राओं ने हिस्सा लिया है और यह शिविर 10जनवरी ग्राम पंचायत तियां में लगा है। इसके अलावा शिविर में स्वच्छता कार्यक्रम सहित जन जागरूकता कार्यक्रम में चलाये जा रहे हैं।

आज कार्यक्रम मे मुंगरसन्ति रेंज के वनाधिकारी शेखर राणा व फारेस्टर वलदेव चौहान पंहुचे जहां वन विभाग ने शिविरार्थीयों के साथ वृक्षा रोपण व वनाग्नि सहित पर्यावरण सुरक्षा के लिये जागरूक किया।
ग्राम पंचायत तियां में राजकीय अटल उतकृष्ट इंटर कालेज कलोगी का शिविर 16 जनवरी को समाप्त हो जायेगा लेकिन इस बिच तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रम व जन जागरूकता से संबधित कार्यक्रम वह बुद्वीजीवी वर्ग के द्वारा छात्र छात्राओं का मार्ग दर्शन होगा।