700 ग्राम चरस के साथ थाना थत्यूड क्षेत्रांतर्गत दो अभियुक्त गिरफ्तार।

रिपोर्ट – जितेन्द्र गौड़

टिहरी/कैम्पटी : जौनपुर विकासखंड में अवैध नशे का कारोबार करने वालों के विरुद्ध टिहरी पुलिस की एक और बड़ी कार्यवाही करते हुए 700 ग्राम चरस के साथ दो युवक पकडने में सफलता पायी है। जिन्हें पकड़ कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
एसएसपी टिहरी नवनीत सिंह भुल्लर के दिशा-निर्देशन पर अवैध शराब, मादक पदार्थ आदि तस्करी पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत थत्यूड थानाध्यक्ष के द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलवाया गया, जिसमे थाना थत्यूड जनपद टिहरी गढ़वाल पुलिस टीम द्वारा 2 अभियुक्तों को 700 ग्राम अवैध चरस के साथ डिग्री कॉलेज तिराहा थत्यूड रोड से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना थत्यूड में एनडीपीएस अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष थत्यूड़ शांति प्रसाद चमोली ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों में अभिषेक सिंह बिष्ट उम्र 19 वर्ष पुत्र खड़क सिंह बिष्ट निवासी ग्राम देवाल थाना थराली जनपद चमोली हाल पता आनंद नगर बालावाला थाना रायपुर देहरादून व शुभम रावत उम्र 20वर्ष पुत्र वीरेंद्र सिंह रावत निवासी ग्राम दसकी ब्रह्मखाल थाना धरासू जिला उत्तरकाशी हाल निवासी सरस्वती विहार बांसवाड़ा थाना रायपुर जनपद देहरादून हैं। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष शांति प्रसाद चमोली सहित, उप निरीक्षक राहुल थापा, हेड कांस्टेबल मुकेश सिलोड़ी, कांस्टेबल नरेश तोमर,व होमगार्ड राकेश बेलवाल थे।