अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : पुलिस के द्वारा नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत लगातार धरपकड़ जारी है। उत्तरकाशी पुलिस व ADTF की संयुक्त टीम द्वारा चैकिंग के दौरान स्थान साल्ड बैण्ड के पास से वाहन संख्या HR05AB-8080 (महिन्द्रा रिबोल्ट) से दो व्यक्तियों बलविन्द्र सिंह व मेजर सिंह को 38 किग्रा डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध थाना कोतवाली उत्तरकाशी में NDPS ACT की धारा 8/15(B)/60 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों से माल के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है, जहां से यह लोग इस अवैध डोडा पोस्त को लेकर आ रहे है उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी।
अभियुक्त मेजर सिंह उपरोक्त के खिलाफ थाना छांजली जिला संगरुर पंजाब में पूर्व में वर्ष 2013 में डोडा पोस्त के मामले में अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त गणों का आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
बरामद माल- 38 किग्रा डोडा पोस्त
अनुमानित कीमत- 1,00,000 रु0
नाम पता अभियुक्तगण-
1-बलविन्द्र सिंह पुत्र पालराम निवासी ग्राम करासाहिब थाना व तहसील पिहोबा जिला कुरुक्षेत्र हरियाणा उम्र 37 वर्ष
2-मेजर सिंह पुत्र सुलखान सिंह निवासी ग्राम निमनाबाद थाना व तहसील सफींदौ जिला जींद हरियाणा उम्र 40 वर्ष
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
1-निरीक्षक खजान सिंह चौहान-प्रभारी ADTF UKI
2-उ0नि0 भगत दास-थाना कोतवाली उत्तरकाशी
3-उ0नि0 देवेन्द्र सिंह-थाना कोतवाली उत्तरकाशी
4-कानि0 प्रशान्त राणा-ADTF UKI
5-कानि0 संजय –ADTF UKI
6-कानि0 विजयपाल-थाना कोतवाली उत्तरकाशी
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा नशे के खिलाफ कार्रवाई करने वाली उक्त पुलिस टीमों की सराहना करते हुए उत्साहवर्धन हेतु 2000 रू0 का नगद ईनाम देने की घोषणा की गयी।
पुलिस अधीक्षक मणिकातं मिश्रा ने बताया कि जनपद उत्तरकाशी में सभी चौकीयां अलर्ट पर रखी गयी हैं और परिणाम भी आ रहे हैं।
मसूरी : श्रमजीवी पत्रकार यूनियन मसूरी शाखा ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस…
मसूरी : नगर पालिका परिषद मसूरी की पहली बैठक में 95 प्रस्ताव सदन में लाये…
रुद्रप्रयाग : विश्वप्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को प्रात: 7…
- राधाकृष्ण नौटियाल उत्तरकाशी/बड़कोट : शिव स्वरूप प्रभु कैलू मांसिर महाराज के धाम कुथनौर (बड़कोट…
मसूरी : मसूरी कुलड़ी विकास समिति ने नगर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी को ज्ञापन देकर बंद…
मसूरी : अगलाड़ नदी में नियम विरू़द्ध चलाये जा रहे स्टोन क्रेशर व नियम विरूद्ध…