राजकीय महाविद्यालय बडकोट, उत्तरकाशी में सम्पन्न हुआ दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह।

रिपोर्ट- प्रदीप सिंह असवाल
उत्तरकाशी/बडकोट : राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बडकोट, उत्तरकाशी में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का आयोजन 11-12 मई, 2023 को सम्पन्न हुआ। महाविद्यालय में प्रथम दिन कैरम, शतरंज, लंबीकूद व ऊंचीकूद एवं द्वितीय दिन मैराथन 100 मीटर, 200 मीटर , भाला फेंक, चक्का फेंक, गोला फेंक आदि खेलकूद प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा भी काफी जोश एवं उत्साह के साथ विभिन्न क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया। क्रीड़ा प्रतियोगिता का सफल संचालन क्रीड़ा प्रभारी डॉ0 दिनेश शाह के निर्देशानुसार हुआ। क्रीड़ा प्रतियोगिता में विजय मोहन, लोकेश कुमार, नितिन रावत साक्षी राणा, सोनिया, प्रद्युमन, सुधाकर जयाड़ा, अनुजनाथ, वंदना, आराधना, लोकेश कुमार(कप्तान) की टीम, नीतिका(कप्तान) की टीम विजयी रहे। प्रतिस्पर्धा में स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्राचार्य डॉ विनोद कुमार द्वारा मेडल एवं प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया गया। क्रीड़ा प्रभारी द्वारा छात्र-छात्राओं को क्रीड़ा में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया गया।
प्रतिस्पर्धाओं को सफल बनाने मे डॉ अंजु भट्ट, डॉ बी एल थपलियाल, डॉ संगीता रावत, डॉ विनय शर्मा, डॉ अर्चना कुकरेती, डॉ आंचल रावत, डॉ प्रमोद नेगी, शार्दुल बिष्ट, राहुल राणा, शीतल, पूनम, यशपाल जयाड़ा, दीपक जयाड़ा, सुनील, दीपेंद्र रावत, एपिन सिंह, उपेंद्र रावत, दुर्गा लाल आदि महाविद्यालय के कर्मचारीगण का सहयोग रहासमापन अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य एवं समस्त शिक्षक स्टाफ द्वारा छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।