बड़कोट मे दो दिवसीय खण्ड स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ।
रिपोर्ट- प्रदीप सिंह असवाल
उत्तरकाशी/बड़कोट: उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा दो दिवसीय खण्ड स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता का शुभारंभ बुद्धि सिंह रावत राजकीय इंटर कॉलेज बड़कोट मे मंगलवार को हुआ। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक संजय डोभाल एवंं विशिष्ट अतिथि अनुपमा रावत नगर पालिका अध्यक्ष बड़कोट अन्य आमंत्रित अतिथि राकेश रमोला पूर्व जिलाध्यक्ष राजकीय शिक्षक संघ उत्तरकाशी, नौगांव ब्लॉक अध्यक्ष वासुदेव रावत, महामंत्री विनोद मल्ल शामिल हुए। कार्यक्रम में संस्कृत नाटक, संस्कृत समूहगान, संस्कृत वाद-विवाद, संस्कृत समूहनृत्य, संस्कृत भाषण, संस्कृत श्लोक उच्चारण आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमे काफी संख्या में छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़ हिस्सा लिया एवं प्रतिभागियो ने प्रथम, द्वितीय , तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा विजेता छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र व पुरस्कार धनराशि वितरित की गई। कार्यक्रम के सभाध्यक्ष मनोज कुमार राही प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज बड़कोट, खंड संयोजक चेतन प्रसाद नौटियाल के द्वारा भी छात्र – छात्राओं को मार्गदर्शन दिया गया। मंच संचालन कन्हैया लाल नौटियाल के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में विकासखंड के समस्त विद्यालयों के छात्र-छात्राएं व नीतू रावत, वंदना रावत, देवेंद्र रावत, हृदयराम गैरोला, निर्मल नौटियाल,जयदेव रावत आदि अन्य संस्कृत शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।