नौगाॅव ब्लाक मे प्रवक्ता संवर्ग का दो दिवसीय कौशल प्रशिक्षण संपन्न।

रिपोर्ट- प्रदीप सिंह असवाल
उत्तरकाशी/नौगांव : 30 जुलाई से प्रारंभ दो दिवसीय कौशलम प्रशिक्षण 31 जुलाई को बीआरसी भवन नौगाँव में संपन्न हुआ। जिसमें प्रथम दिन ब्लॉक के प्रधानाचार्यों भी प्रवक्ताओ के साथ उपस्थित रहे। और द्वितीय दिवसीय पर केवल प्रवक्ताओं द्वारा कौशलम पाठ्यचर्या का प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। इस प्रशिक्षण में कक्षा ११ तथा कक्षा १२ की कक्षाओं हेतु पाठ्यचर्या को विस्तार से रखा गया।
प्रशिक्षण में प्रधानाचार्य जगदीश सजवाण, विजय लक्ष्मी रावत प्रभारी प्रधानाचार्य प्रमोद राणा,नरेश रावत, हरि दयाल नौटियाल, उर्मिला चौहान, चेतन देव नौटियाल, राजेश भट्ट, अनूप, भागमल धोनी, चंद्रमणि, आदि सहित ब्लाक के अन्य प्रभारी प्रधानाचार्य और डॉ मनमोहन सिंह रावत, प्रदीप सिंह असवाल, सुखदीप सिंह चौहान, कुलदीप, नीतू रावत, प्रियंका तोमर, वंदना, दीवान सिंह नेगी, नितेश सिंह चौहान, आनंद बिजलवान, वीरेंद्र बसियाल, सुनील चंद थपलियाल, संदीप सिंह चौहान, विनोद प्रसाद नौटियाल, कन्हैयालाल नौटियाल आदि प्रवक्ताओं ने भाग लिया। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर के रूप में गणेश दत्त कुनियाल व विनोद मल्ल ने प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया। प्रशिक्षण की समाप्ति खंड शिक्षा अधिकारी ब्रिज मोहन सिंह चौहान जी के संबोधन द्वारा किया गया।