दो दिवसीय यूनियन बैंक स्टाफ फेडरेशन कमिटी की बैठक हरिद्वार में संम्पन्न।

रिपोर्ट – जितेन्द्र गौड़

हरिद्वार : माह सितम्बर 2024 को आल इंडिया यूनियन बैंक स्टाफ फेडरेशन की सेंट्रल कमिटी कि मीटिंग हरिद्वार के होटल कैलाश मे अत्यंत सौहार्दपूर्ण वातावरण मे संपन्न हुई। मीटिंग की अध्यक्षता आल इंडिया के अध्यक्ष साथी प्रेम कुमार ने की । मीटिंग ने आल इंडिया के चेयरमैन SD मिश्रा, महामंत्री राकेश पाण्डेय, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, बृजेन्दर पाण्डेय व उत्तराखंड के चेयरमैन SB सिंह, महामंत्री टी० पी० शर्मा, उपाध्यक्ष साथी रोहित वर्मा, DGS मनोज ध्यानी, DGS ऋचा खुराना, AGS कुशाग्र जोशी, AGS संदीप जोशी,सोनू कुमार आदि उपस्थित रहे । इसके साथ ही विभिन्न शाखाओं के अतिरिक्त साथी भी उपस्थित रहे ।
मीटिंग मे सर्वप्रथम सदैव की भाति पिछली मीटिंग को पढ़कर सुनाया व पास किया । तत्पश्चात विभिन्न राज्यों मे संगठन के सदस्यो की स्तिथि व उसे बढ़ाने के लिए विचार किया गया।
हमारे संगठन द्वारा विभिन्न मांगो को लेकर दिनांक 30.09.2027 को एक दिवसीय हड़ताल का आव्हान किया था जिसे अब दिनांक 27.09.2024 कर दिया है हमारी मांगे निम्न है :-
1 बैंक मे लिपिक स्टाफ की कमी को पुरा करने हेतु नई भर्ती की जाये ।
2 विभिन्न शाखाओ मे कार्यरत कामचलाऊ कर्मचारियों को रेगुलर किया जाय। एवं वर्ष 2014 की भर्ती प्रक्रिया मे चयनित अभ्यर्थियों को पदस्थ किया जाये ।
3 दिनांक 23.06.2023 को के0 का0 मे हुए समझौते को लागु किया जाये ।
4 हम ऍप्रेन्टिस के तौर पर लिपिको की एक वर्ष के लिए का विरोध करते है ।
उपरोक्त विषय पर सभी साथियो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । मुख्य वक्ता के तौर पर SD मिश्रा,राकेश पाण्डेय, प्रेम कुमार एवं टी० पी0 शर्मा रहे ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल