GNFC स्कूल मसूरी के दो छात्रों का नेशनल सब जूनियर बास्केट बॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन।


मसूरी : गुरु नानक फिफ्थ सैंटनरी स्कूल मसूरी के दो छात्रों का चयन 47वी सब जूनिययर नेशनल बास्केट बॉल चैपियनशिप के लिए हुआ है। जिससे स्कूल में खुशी की लहर है।
उत्तराखंड बास्केट बॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित 47वीं नेशनल बास्केट बॉल चैंपियनशिप के लिए गुरू नानक फिफ्थ सैंटनरी स्कूल के दो छात्रों प्रखर सिंह व मोहम्मद मेराज का चयन किया गया है। यह प्रतियोगिता 14 नवंबर से 21 नवंबर 2022 तक हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में होनी है जिसमें गुरू नानक के दोनों छात्र उत्तराखंड राज्य की ओर से बास्केट बॉल टीम की ओर से नेशनल में प्रतिभाग करेंगे। उनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय को गर्व है। जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रशासक सुनील बक्शी ने बताया कि विद्यालय के दो छात्रों का सबजूनियर बास्केट बॉल की नेशनल प्रतियोगिता में उत्तराखंड की टीम में चयन होने से विद्यालय को गर्व का अनुभव हो रहा है वहीं विद्यालय में खुशी की लहर है।