सेलंग गाँव में दो वाहनों में लगी आग, पुलिस जांच में जुटी।


विनय उनियाल
जोशीमठ : जोशीमठ के सेलंग गांव में देर रात को दो खड़े वाहनों में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगने से एक वाहन जल कर पूरा खाक हो गया ओर एक वाहन आंशिक रूप से जल गया है। रात में गांव के समीप खड़े दो वाहनों में लगी आग के कारण सेलंग गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। ,बताया जा रहा कि ये दुग्ध के वाहन है ओर इनमें एक वाहन तो अभी हाल ही में खरीदा गया था। आग लगने की घटना की जोशीमठ थाने के प्रभारी निरीक्षक विजय भारती ने बताया कि अभी इस प्रकरण की गहन जांच पड़ताल चल रही है। जांच के बाद ही आग लगने के पुख्ता कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल सेलंग गांव में रात को खड़े वाहनों का यू अचानक जलना चर्चा का विषय बना हुआ है।