दो वाहनों की हुई टक्कर, पांच लोग घायल।

विनय उनियाल
जोशीमठ : बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हेलंग के पास बस और टेम्पो ट्रेवल की आमने सामने की टक्कर में 13 यात्रियों में से 5 यात्री घयल हो गए है। जबकि अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आई है।
मिली जानकारी के अनुसार टेम्पो ट्रेवल संख्या – PB 0 1A 9833 हेमकुंड के दर्शन कर वापस लौट रहे थे ,हेलंग के पास बताया जा रहा है कि टेम्पो ट्रेवल का ब्रेक फ़ैल हो गया विपरीत दिशा से विश्वनाथ सेवा की बस मध्यप्रदेश के यात्रियों को लेकर बदरीनाथ जा रही थी। ब्रेक फैल होने से टेम्पो ट्रेवल सीधे बस से टकराई टकराने से टेम्पो ट्रेवल बुरी तरह छतिग्रस्त हो गयी, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची, उसके बाद 108 कि मदद से घायलों को प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र पीपलकोटी पहुचाया गया, जहा पर इनका इलाज चल रहा है।
कोतवाली निरीक्षक विजय भारती ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची व 108 एम्बुलेंस की मदद से घायल यात्रियों को प्राथमिक केंद्र पीपलकोटी पहुँचाया गया। उन्होंने बताया कि टेम्पो ट्रेवल के ब्रेक फैल होने से यह घटना हुई।