MPG कॉलेज फ्रेशर पार्टी में मंत्री गणेश जोशी, रेशमा के गीतो पर जमकर थिरके।

मसूरी : एमपीजी कॉलेज छात्र संघ के तत्वाधान में आयोजित फ्रेशर पार्टी में कालेज में प्रवेश लेने वाले छात्र छात्राओं का स्वागत किया वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए व हाल ही में संघलोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफल होने वाले माधव भारद्वाज को सम्मानित किया गया।
कॉलेज सभागार में आयोजित फ्रेशर पार्टी में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे प्रदेश के कबीना मंत्री गणेश जोशी का कार्यक्रम में पहुंचने पर स्वागत किया गया। इस अवसर पर कॉलेज में पढने आये नये छात्रों का स्वागत किया गया व मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस मौके पर लोक गायिका रेशमा शाह के गीतों पर छात्र जमकर थिरके वहीं मंत्री गणेश जोशी ने भी ठुमके लगाये।

वहीँ इस मौके पर कबीना मंत्री गणेश जोशी को छात्र संध पदाधिकारियों ने कॉलेज की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन दिया। कार्यक्रम में मंत्री जोशी ने कहा कि भारत विश्व का सबसे युवा देश है जिसमें पूरे विश्व का साठ प्रतिशत युवा भारत में है। युवा सेना, कृषि, विदेशों में चिकित्सक, इंजीनियर, भारत के हैं। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री कहते है कि नौकरी करने वाला नहीं बल्कि नौकरी देने वाला बनो। उन्होंने इस मौके पर छात्रसंघ के मांग पत्र पर पर कहा कि वह छात्रसंघ की समस्याओं का निराकरण करने का हर संभव प्रयास करेंगे।

इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, ओपी उनियाल, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष गीता कुमाई, धर्मपाल पंवार, नरेद्र पडियार, अमित भटट, पुष्पा पडियार, सीता पंवार, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

वहीँ दूसरी ओर मंत्री गणेश जोशी ने माल रोड के सौदर्यीकरण के कार्य में हो रहे विलंब व उससे लग रहे जाम व पर्यटकों को हो रही परेशानी पर मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को फटकार लगाई व लाइब्रेरी में जहां मालरोड का पुश्ता दूटा था उसे यथाशीघ्र बनाने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि मसूरी जाकर भाजपा महिलामोर्चा अध्यक्ष गीता कुमाई व पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल से इस संबंध में मौके पर जाकर वार्ता करें।
लाइब्रेरी पहुंचे लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता प्रत्यूष कुमार त्रिपाठी ने मालरोड पर पुश्ता ढहने वाले स्थान का निरीक्षण किया व भाजपा कार्यकर्ताओं से बात की। इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल व महिला मोर्चा अध्यक्ष गीता कुमाई ने कहा कि सीजन आधा निकल गया है मालरोड की दशा में कोई सुधार नहीं हो रहा वही पुश्ता ढहे एक माह से अधिक समय हो गया है जिस कारण यहां पर हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है ऐसे में जहां पर्यटकों को परेशानी हो रही है वहीं दुकानदारों का व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है। इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल ने कहा कि मालरोड सौदर्यी करण प्रदेश सरकार की बड़ी उपलब्धि है लेकिन विभाग की लापरवाही से लोगों को परेशानी हो रही है। व मांग की है कि अगर एक माह में पुश्ता नहीं लगा तो उनके खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे वहीं मंत्री गणेश जोशी ने भी कहा कि अगर कार्य नहीं करते तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। इस मौके पर भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष गीता कुमाई ने कहा कि मंत्री जोशी ने तीन दिन पूव्र देहरादून में मालरोड से संबंधित कार्य पर बैठक ली। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ने भरोसा दिलाया कि एक माह से पूर्व कार्य कर दिया जायेगा। उन्होने कहा कि कार्य रात में हो व सभी विभाग आपसी तालमेल से कार्य करे व एसडीएम की अध्यक्षता में बैठक हो व मालरोड पर वाहनों को रोका जाये व पर्यटकों को शटल सुविधा दी जाय। तथा इस बात का ध्यान रखा जाय कि कार्य के दौरान किसी व्यापारी का अहित न हो, पर्यटको को परेशानी न हो और काम समय सीमा के अंदर पूरा किया जाय। इस मौके पर कमला थपलियाल, सीता पंवार, अनीता जवाड़ी सहित लोक निर्माण विभाग के सहायक व अवर अभियंता भी मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *