मसूरी : शहर की लाइब्रेरी-किंक्रेग मार्ग पर एक बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरी गई। बस में चालक सहित दो व्यक्ति सवार थे, सूचना मिलते ही पुलिस, व स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया।
इस संबंध में मसूरी पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि जैसे ही पुलिस को सूचना मिली कि बस संख्या यूके 14 PA 9099 बस आइटीबीपी गेट मसूरी देहरादून रोड के पास खाई में गिर गई है इस सूचना पर तत्काल थाना हाजा से प्रभारी निरीक्षक,वरिष्ठ उप निरीक्षक, चौकी प्रभारी लाइब्रेरी व अन्य कर्मचारी गण आपदा उपकरण के साथ आइटीबीपी गेट के पास पहुंचे तथा जानकारी की गई तो बस में दो व्यक्ति चालक अहमद अली पुत्र हबीब अली निवासी जमनपुर सेलाकुई जिला देहरादून उम्र 65 वर्ष व उसका पुत्र आसिफ अली s/o अहमद अली निवासी उपरोक्त उम्र 27 वर्ष बैठे थे, जानकारी करने पर अवगत हुआ कि बस का प्रेशर लीक हो गया था जिस पर बस में बैठे सवारियों को लाइब्रेरी चौक के नीचे एमडीडीए पार्किंग के पास उतार दिया गया था तत्काल 108 को सूचित किया गया परंतु 108 समय से ना पहुंचने के कारण कोतवाली मसूरी के सरकारी वाहन से घायल अहमद अली को उप जिला चिकित्सालय मसूरी इलाज हेतु लाया गया चिकित्सकों द्वारा चालक का प्राथमिक इलाज किया जा रहा है घायल को उपचार हेतु रेफर हायर सेंटर किया जा रहा है।
मसूरी : मसूरी नगर पालिका से अध्यक्ष पद निर्दलीय प्रत्याशी नैंसी कैंतुरा पंवार ने नामांकन करवाया।…
मसूरी : कांग्रेस प्रत्याषी मंजू भंडारी ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए अध्यक्ष पद के लिए…
मसूरी : भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष गीता कुमाई ने वार्ड नम्बर आठ से नामांकन…
मसूरी : मसूरी नगर पालिकाध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी मीरा सकलानी एवं कांग्रेस प्रत्याशी मंजू…
मसूरी : नगर पालिका चुनाव में अध्यक्ष पद को लेकर निर्दलीय प्रत्याशी उपमा पंवार गुप्ता…
देहरादून : (सू. वि. का.) नगर निकाय चुनाव 2024 के सफल आयोजन को सुनिश्चित करने…