केंद्रीय उद्योग मंत्री ने किए बद्रीनाथ के दर्शन।

रिपोर्ट – विनय उनियाल
चमोली/जोशीमठ : केंद्रीय उद्योग मंत्री महेन्द्र नाथ पांडेय ने आज 17 जून पूर्वाह्न को भगवान श्री बदरीविशाल के दर्शन किए। बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डा हरीश गौड़ ने बताया कि केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ ने मन्दिर में पूजा-अर्चना कर देश की खुशहाली और सुख समृद्धि की कामना की। मंदिर समिति प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी ने उनका स्वागत किया। वहीं इस अवसर पर स्वामी मुकुंदानंद ब्रह्मचारी भी मौजूद रहे।