संयुक्त किसान मंच ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन।

रिपोर्ट – अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : तहसील बड़कोट के अंतर्गत समुचे यमुना घाटी के बागवान आहत इस बात को लेकर हैं कि जब सेब की फसल को बारीश की जरूरत थी तब सुखा रहा और अब फुल निकले सें तो बेमौसमी बारीश और ओलावृष्टी ने फुलों धुलकर बर्बाद कर दिया है।
उत्तरकाशी संयुक्त किसान मंच ने चिंता जताई है और सेब के बागवानों को उचित मुआवजे की मांग उठाई है।
आजाद डिमरी अध्यक्ष संयुक्त किसान मंच उत्तराखडं ने बताया कि सेब के बागवान पूर्णरूप से बर्बाद हुये हैं और आज उप जिलाधिकारी बड़कोट के मार्फत मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है और सरकार से उचित बिमा और सरकार से उचित मुआवजे की मांग की है, बताया कि मुआवजा राशी से बागवानों की आमदानी और व्यवसाय जिंदा रहेगी।
ज्ञापन देने वाले सभी सेब के बागवाने में आजाद डिमरी,संजय डोभाल,गिरवीर परमार,सुभाष जगुडी़,अरविन्द बिजल्वाण सहित आधा दर्जन से अधिक बागवान उपस्थित रहे।