उत्तराखंड ग्रामीण बैंक ओखलाखाल ने स्थापना दिवस पर किया जनसंम्पर्क।


रिपोर्ट- सुनील सजवाण
टिहरी गढ़वाल : उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक के स्थापना दिवस पर शाखा ओखलाखाल प्रताप नगर द्वारा जनसम्पर्क व बैंक की उपलब्धियों को जनता के सम्मुख साझा कर मनाया गया।
इस अक्सर पर मुख्य अतिथी ग्राम प्रधान ओखलाखाल व प्रधान ग्राम सेम ने कार्यक्रम मे ग्रामीण बैंक द्वारा जनहित मे जनता को दी जाने वाली सेवाओं की सराहना की।
इस अवसर पर शाखा मे कार्यरत विकास कुमार ने बैंक की उपलब्धियां जनता को बताई।
कार्यक्रम मे शाखा प्रबंधक शिखर कुलश्रेष्ठ द्वारा बैंक शाखा से जुडे सभी सी एस पी एवं बैंक सखी को उनके द्वारा किए जा रहे बैंक सम्बन्धि उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया गया।