उत्तराखंड व्हील चेयर क्रिकेट टीम को किया सम्मानित।

मसूरी : उत्तराखंड व्हील चेयर क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विजय रमोला ने बताया कि उत्तराखंड व्हील चेयर दिव्यांग क्रिकेट टीम ने डब्ल्यूआईपीएल सिरीज 2023 के विजेता बनने व टीम को भारत के पहले पायदान पर पहुचाने के लिए राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने शासकीय आवास दिल्ली में टीम व पदाधिकारियों को सम्मानित किया।
रमोला ने बताया कि इस मौके पर यूनाइटेड दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन उत्तराखंड की ओर से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को ज्ञापन देकर मांग की गई कि वंदे भारत एक्सप्रेस देहरादून से दिल्ली चलने वाली ट्रेन में दिव्याग कोच लगाई जाय, उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में दिव्यांग खिलाडियों से व्हील चेयर का किराया न लिया जाय व उनके साथ सम्मान जनक व्यवहार किया जाय, उत्तराखंड के दिव्यांग खिलाडियों को 15 तीव्रगति से चलने वाली व्हील चेयर उपलब्ध करायी जाय, दिव्याग खिलाडियों हेतु क्रिकेट टिशर्ट एवं शीतकालीन व ग्रीष्म कालीन ट्रेकसूट व ड्रेस दी जाय, हल्द्वानी, देहरादून, एवं हरिद्वार में विकलांग खिलाडियों के लिए निःशुल्क खेल मैदान उपलब्ध कराने के निर्देश जिलाधिकारी व क्रीड़ा अधिकारियों को दिए जायं, उत्तराखंड व्हील चेयर क्रिकेट दिव्याग खिलाड़ियों को योग्यता के अनुसार आउटसोर्स के माध्यम से रोजगार दिया जाय, उनके परिवारों को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ देकर निःशुल्क उपचार की व्यवस्था की जाय व उत्तराखंड राज्य में वहील चेयर क्रिकेट को संचालित करने वाली पंजीकृत संस्था यूनाइटेड दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन को सांसद निधि ने आर्थिक सहयोग किया जाय। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड व्हील चेयर दिव्यांग क्रिकेट टीम को उनकी उपलब्धि पर गढवाल हितैषिणी सभा दिल्ली ने गढवाल भवन में सम्मानित किया।

इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष गणेश शाह, उपाध्यक्ष विजय रमोला, तकनीकि सलाहकार रोहित प्रसाद, गढवाली फिल्म निर्माता देवू रावत, प्रताप सिंह नेगी, अजय बिष्ट भगवान सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल