उत्तरकाशी – गहरी खाई में गिरी कार, हादसे में एक कि मौत, तीन घायल।

उत्तरकाशी : गुरुवार देर रात को डबरानी व गंगनानी के बीच एक वाहन गहरी खाई में जा गिरा। वाहन में चार लोग सवार थे जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी व अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना मिलते ही पुलिस और SDRF टीम मौके पर पहुंची व राहत बचाव कार्य मे जुट गई।

इस संबंध में SDRF ने जानकारी देते हुए बताया कि SDRF पोस्ट प्रभारी इंस्पेक्टर जगदम्बाजगदंबा प्रसाद को जिला नियंत्रण कक्ष, उत्तरकाशी द्वारा समय 22:10 बताया गया कि डबरानी व गंगनानी के बीच एक वाहन गिर गया है। उक्त सूचना पर पोस्ट भटवाड़ी से कॉन्स्टेबल प्रदीप पंवार के हमराह रेस्क्यू टीम मय उपकरणों के तत्काल घटनास्थल पहुँची।

रेस्क्यू टीम भटवाड़ी से कांस्टेबल प्रदीप पंवार के द्वारा बताया गया कि रात्रि का अंधेरा व खराब मौसम रेस्क्यू में बाधा उतपन्न कर रहा था परन्तु उक्त चुनोतियों को दरकिनार कर टीम तुरंत मोटरमार्ग से नीचे गहरी खाई में उत्तरी,जहाँ एक कार मय स्वर दुर्घटनाग्रस्त होकर गिरि हुई थी। उक्त वाहन सैंटरो कार थी, जिसमें 04 लोग सवार थे ।जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी व 03 व्यक्तियों को टीम द्वारा घायल अवस्था में निकाल कर 108 के माध्यम से CHC भटवाड़ी भेजा गया व शव को जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

घायल व्यक्तियों के नाम –
1. रिसेस उर्फ अंशुल s/o राजेश कुमार उम्र 29 वर्ष R/O सतेश्वर नगर औरैया उत्तर प्रदेश

2. रमेश सिंह S/O सुखदेव सिंह उम्र 28 वर्ष R/o उपरोक्त

3. विशाल कुशवाहा S/O जगन्नाथ सिंह उम्र 34 वर्ष R/O उपरोक्त

4. मृतक हर्ष मिश्रा S/O नामालूम उम्र 32 वर्ष

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल