ब्रिडकुल विभाग की लापरवाही से ग्रामीण सड़क को खतरा, कास्तकारों की नगदी फसलें और जरूरी सेवाओं पर संकट।


अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : प्रखडं नौगांव के सिमलसारी दारसों की ग्रामीण सड़क विभाग की रोड़ लगभग 10मीटर ध्वस्त हो गयी है अब ग्रामीणों के सामने अपनी नगदी फसलों और सब्जियों को बाजार पंहुचाने की समस्या एक बडा़ संकट बन गया है, मामला यह है कि ब्रिडकुल विभाग ने सिमलसारी गैर मोटर मार्ग पर शुरूआती दौर ही सड़क निर्माण गलत तरिके से किया जिससे उपर वाली सड़क अब मलवे में तब्दिल हो गयी है। ग्राम पंचायत प्रधान पुष्पा देवी ने बताया की गैर मोटर मार्ग दारसों मोटर मार्ग के महज 10मीटर नीचे है जो हाल ही में कट रही है और वहां पहले ही डेंजर जोन है अब ऐसे में भारी बारिश के चलते दारसों मोटर मार्ग को खतरा हो गया है, ग्राम प्रधान ने विभाग से जल्द मोटर को दुरुस्त करने की मांग उठाई है।
ग्रामीण सीताराम उनियाल, मनोज नौटियाल ने बताया कि मोटर मार्ग के ध्वस्त होने से अब कास्तकारों के टमाटर बाजार पंहुचाने का कोई विकल्प नहीं है और कास्तकारों के उपर यह एक दुसरा बडा़ संकट है। ग्रामीण शशी नौटियाल ने बताया कि गांव में यदि कोई बिमार हो गया तो अस्पताल पंहुचाना एक बड़ी चुनौती होगी। ग्राम पंचायत दारसौं के ग्रामीणों ने ब्रिडकुल विभाग पर आरोप लगाया कि इस विभाग ने गैर सड़क को गलत तरीके से काटा है जिससे आज दो दो सड़कों पर खतरे की स्थिति पैदा हो गयी है। अब सवाल यह है कि जब सरकारी विभाग ही सरकारी खजाने को चुना लगाने की जुगत में हो तो ऐसे में आम आदमी के हाल होंगे। सिमलसारी गैर मोटर मार्ग पर ब्रिडकुल विभाग ने ऐसा सर्वे किया कि 2किमी पूरा डेजंर जोन है और उपर उसी लैन में ग्रामीण विभाग की सड़क दारसों जा रही है अब विभाग के मानकों और तकनिकी सिस्टम और सरकारी क्रियाकलापों पर सवाल उठाना गलत नहीं होगा? अब क्या सड़क दुरुस्त होगी या नही बडा़ सवाल है।