नशे के खिलाफ उत्तरकाशी पुलिस छेड़ा वृहद अभियान, “उदयन” मुहिम के तहत नष्ट की प्रतिबंधित भांग, अफीम की खेती।

रिपोर्ट- प्रदीप सिंह असवाल
उत्तरकाशी : पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदय के आदेशानुसार कल 10 अक्टूबर 2023 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दिनेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस एवं राजस्व की टीम द्वारा धौन्तरी, गाजणा क्षेत्र के भडकोट, सटियाल धार, कमद, ठाण्डी, बागी, जालंग, कुमारकोट, नेपड, पोखरियाल गांव, न्यूगांव, न्यूसारी, बडेथ, भैंत आदि गावों में फ्लैगमार्च किया गया, इस दौरान कई ग्राम सभाओं एवं क्षेत्रों में ग्रामीणों द्वारा स्वयं ही भांग की खेती को नष्ट कर दिया गया, पुलिस द्वारा नशे व नशीले पदार्थों की अवैध खेती के खिलाफ व्यापक स्तर पर जागरुक अभियान भी चलाया जा रहा है।
पुलिस द्वारा कमद में स्कूली बच्चों को सामाजिक कुरीतियों के प्रति सजग कर कैरियर के प्रति मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया। एस0 पी0 अर्पण यदुवंशी द्वारा बताया गया कि नशे को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए उत्तरकाशी पुलिस द्वारा उदयन मुहिम के अंतर्गत जनपद में व्यापक स्तर पर भांग व अन्य नशीले पदार्थों की अवैध खेती नष्ट करने को लेकर बडी़ कार्यवाही की जा रही है, संदिग्ध क्षेत्रों में ड्रोन से फोटो, विडियोग्राफी भी की जा रही है। अभी तक जनपद के दूर-दराज के क्षेत्रों मे ग्रामीणों द्वारा पैदा की गयी करीब 1300 नाली ( 26 हेक्टेयर) भू-भाग पर अवैध भांग व अफीम की खेती को नष्ट किया जा चुका है। अवैध खेती करने वाले 22 भू-स्वामियों के विरुद्ध FIR दर्ज की गयी है। गांवों के ग्रामीण भी हमारे नशामुक्ति अभियान मे आगे आकर सहयोग कर रहे हैं, जो कि बेहद खुशी की बात है, कुछ दूर-दराज के क्षेत्रों में अभी भी अवैध भांग व नशीले पदार्थो की अवैध खेती की सूचनायें प्राप्त हो रही है, उन सभी को मीडिया के माध्यम से चेतावनी देते हुए सभी से इस प्रकार की अवैध गतिविधियों/खेती को स्वयं नष्ट करने की अपील की हैं नहीं तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
फ्लैगमार्च के दौरान नायब तहसीलदार धौंतरी शैलेन्द्र सिंह नाथ, उ0नि0 केदार सिंह चौहान, उ0नि0 दिलमोहन सिंह बिष्ट, उ0नि0 श्रीमती गीता, उ0नि0 सुश्री दीपशिखा, अ0उ0नि0 मनीष कवि सहित पुलिस-प्रशासन के अन्य अधिकारी/कर्मचारियों की टीम मौजूद रही।