उत्तरकाशी प्रेस क्लब ने पौराणिक बाडाहाट कू थौलू मां दिखाया गढवाली फैशन सो ,पत्रकार स्व०सुरेद्र पुरी को दी श्रदांजली।

रिपोर्ट – अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : जिले के पौराणिक धार्मिक एवं सांस्कृतिक माघ मेला (बाडाहाट कू थौलू) के चौथे दिन मेलार्थी गढ़वाली फैशन शो के मुरीद हो गए। प्रेस क्लब की ओर से माघ मेला मंच पर आयोजित गढ़ फेशन शो में स्थानीय युवक एवं युवतियों ने गढ़वाली फेशन के रंग बिखेरे। पहाड़ के पारंपरिक पहनावे और आभूषणों से लकदक स्थानीय महिलाओं ने जब रैंप पर कैटवॉक किया और पूरा पंडाल तालियों से गूंज उठा। इस मौके पर प्रेसक्लब ने पत्रकार रहे स्व. सुरेन्द्र पुरी को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। वहीं उनकी माता कृष्णा पुरी को शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
मंगलवार को प्रेस क्लब उत्तरकाशी की ओर से पौराणिक धार्मिक एवं सांस्कृतिक माघ मेला(बाडाहाट कू थौलू) में गढ़ फैशन शो का आयोजन किया गया। वहीं गोपाल विद्या मंदिर कॉलेज खेड़ा उत्तरकाशी के छात्रों ने भी गढ़ फैशन शो में अपनी पारंपरिक पोशाक से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया, फैशन शो में गढ़वाली, जाड, भोटिया, किनौरी, खांपा सहित रवांई, मारी क्षेत्र, टकनौरी, बाड़ागड्डी व फते पर्वत क्षेत्र के परिधानों से सजे युवक एवं युवतियों ने कैटवाक किया और स्थानीय संस्कृति से रूबरू करवाया। जिससे मेलार्थियों से भरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। कार्यक्रम का शुभारंभ करते जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने कहा की यह मेला हमारी पौराणिक धरोहर है। मेलों से नई पीढ़ी को भी अपनी संस्कृति से जुड़ने का मौका मिलता है। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना की और सभी कलाकारों एवं आयोजक मंडल को बधाई दी।
इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र भट्ट, साहब सिंह कलूड़ा, प्रेस क्लब अध्यक्ष चिंरजीव सेमवाल, लोकेंद्र बिष्ट, राजेंद्र भट्ट ,संतोष शाह, चंद्रप्रकाश बहुगुणा ,राजेश रतूडी, बलवीर परमार, दिग्वीर बिष्ट, सुरेन्द्र नौटियाल, राजेश रतूड़ी, राजीव नौटियाल, सूर्य प्रकाश,सुभाष बड़ोनी, सुरेश रमोला, कीर्ति निधि,रवि रावत,राजीव, बिनीत कंसवाल सहित महिला पत्रकार रमा भट्ट आदि मौजूद रहे। मंच का संचालन शिव रतन और राजा राम भाटट ने किया।
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?