Video : ब्रेकिंग – चमोली में वाहन दुर्घटना में दस से बारह लोगों के मरने की सूचना।

विनय उनियाल
चमोली : उर्गम-पल्ला जखोला मोटर मार्ग पर भीषण वाहन दुर्घटना में दस से बारह लोगों के मरने की सूचना है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जोशीमठ से पल्ला जखोला जा रहा वाहन पल्ला अचानक अनियंत्रित होकर सैकड़ो मीटर गहरी खाई में जा गिरा।वाहन में 17लोग सवार बताए जा रहे हैं, कुछ लोग वाहन के छत पर भी बैठे थे।
छत पर बैठे लोगों ने कूद कर जान बचा ली, घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी पुलिस एसडीआरएफ मौके पर। रेस्क्यू अभियान जारी।