Video – मसूरी में गाड़ी हटाने को लेकर हुआ वाद विवाद, चली गोली।

मसूरी : माल रोड पर स्टेट बैंक के समीप पर्यटकों का स्थानीय युवकों के साथ गाड़ी हटाने को लेकर विवाद हो गया। स्थानीय निवासी प्रदीप भंडारी व रमेश ने बताया कि देहरादून की एक गाड़ी स्टेट बैंक के समीप सड़क पर खड़ी थी और कुछ स्थानीय युवक वहां से गुजर रहे थे व उन्होंने गाड़ी हटाने को कहा तो पर्यटकों और स्थानीय युवकों के बीच कहासुनी और हाथापाई शुरू हो गई। तभी एक पर्यटकों ने हवा में गोली चला दी इसके बाद वहां से गाड़ी लेकर भाग गए। एक स्थानीय युवक रमेश द्वारा उनका पीछा कर उनकी गाड़ी की चाबी छीन ली गयी।
वहीँ जानकारी के अनुसार जिस होटल में पर्यटक ठहरे हुए थे उसके बाहर काफी भीड़ जमा हो गई जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी व मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय युवकों को थाने लेकर पहुंची। बता दें कि पर्यटक माल रोड पर किसी होटल में रुके हुए हैं। वहीँ समाजसेवी मेघसिंह कंडारी भी घटनास्थल पर पहुंचे उन्होंने थाने में पर्यटकों को होटल से थाने लाने की मांग की व लिखित में थाने में तहरीर दी।
इस बारे में जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक गिरीश चंद ने बताया कि गाड़ी हटाने को लेकर विवाद हो गया था पूरी घटना की जांच की जा रही है।