ग्रामीणों का धरना दूसरे दिन भी जारी, आक्रोशित ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन, जल संस्थान और जल निगम के खिलाफ लगाये नारे।

अनिल भंडारी
श्रीनगर : पेयजल की समस्याओं को लेकर पैंडुला के ग्रामीणों का धरना दूसरे दिन भी सूरत सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में जारी रहा। धरने के दूसरे दिन तक भी प्रशासन का कोई जिम्मेदार अधिकारी के धरना स्थल तक नहीं आने से ग्रामीणों ने शासन प्रशासन व जल संस्थान और जल निगम के खिलाफ नारेबाजी कर अपने गुस्से जाहिर किया।
ग्राम प्रधान सुनय कुकशाल ने प्रशासन व विभाग पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग ने तय समय सीमा तक काम करना तो दूर मौका मुआयना तक नहीं किया। उन्होंने गांव को मलेथा अकरी बरज्युला पेयजल योजना से जोड़ने ,बिना अनुमति के ग्रामीण की कृषि भूमि पर बने टैंक का उचित मुआवजा देने सहित अन्य मांगो का निवारण ना होने के कारण ग्रामीणों को दोबारा फिर से आंदोलन करना पड़ रहा है दूसरे दिन धरना देने वालों में नरेश, प्रिंस, अनिष्का,चंदा उषा,रीना कमली,किशोर सोहनलाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण बैठे।