डामरीकरण की गुणवत्ता पर ग्रामीणों ने उठाये सवाल।


विनय उनियाल
चमोली/जोशीमठ : जोशीमठ विकासखंड के चाई थैंग मोटर मार्ग पर इन दिनों डामरीकरण का कार्य किया जा रहा हैं। मोटर मार्ग का डामरीकरण अभी चल ही रहा है कि सड़क पर डामर उखड़ने लग गया है। वहीँ स्थानीय ग्रामीणों ने संबंधित ठेकेदार पर चाईं थैंग मोटर मार्ग पर घटिया डामरीकरण का आरोप लगाया है। बता दें कि एक सप्ताह पहले से ही थैंग चाईं मोटर मार्ग पर पीएमजेएसवाई द्वारा सड़क डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है। लेकिन कार्य की गुणवत्ता पर ग्रामीण सवाल उठा रहे है। डामरीकरण करने के एक सप्ताह बाद ही डामर उखड़ने लगा है। लेकिन इस और कोई भी ध्यान नही दे रहा है। स्थानीय लोगो का कहना है कि मोटर मार्ग पर कई बर्षो बाद डामरीकरण का कार्य शुरू हुआ है । लेकिन संबंधित ठेकेदार द्वारा सड़क पर घटिया डामरीकरण किया जा रहा है। जिससे मोटर मार्ग पर डामर उखड़ने लग गया है। वही पीएमजेएसवाई के एक्शन का कहना है कि मोटर मार्ग के सर्वे के लिये केंद्र ओर राज्य सरकार की टीम भी आ रही है। वो टीम भी मोटर मार्ग का निरीक्षण करेगी। लेकिंनअगर सड़क पर घटिया डामरीकरण किया जाना गलत हैं। जेई को मौके पर भेजा जाएगा। अगर संबंधित ठेकेदार द्वारा डामरीकरण किया जा रहा है। उसकी धनराशि काटी जाएगी।
स्थानीय निवासी जितेंद्र राणा ने कहा – चाईं थैंग मोटर पर घटिया डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है। अभी सड़क पर डामरीकरण का चल ही रहा है। लेकिन डामर उखड़ने लग गया है। |
पीएमजेएसवाई एक्शन पुरुषोत्तम चमोली ने कहा – डामरीकरण कार्य की जांच के लिए जेई को मौके पर भेजा जाएगा। अगर घटिया डामरीकरण होगा तो संबंधित ठेकेदार की धनराशि काटी जाएगी। |