गणतन्त्र दिवस पर कर्तव्य पथ पर उत्तराखण्ड का प्रतिनिधित्व करेगा विनिता रावत का सांस्कृतिक दल।

रिपोर्ट- सुनील सजवाण
नई टिहरी : गणतन्न दिवस 2024 के शुभ अवसर पर देश के विभिन्न राज्यो की सांस्कृतिक झांकियो के साथ इस वर्ष देश की राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर देवभूमि उत्तराखण्ड राज्य का सांस्कृतिक प्रतिनिधित्व टिहरी जनपद के थत्यूड निवासी विनिता रावत का सांस्कृतिक दल करेगा। इस वार की मुख्य थीम है “वन्दे भारतम्”।
दल के झांकी प्रशिक्षण हेतु विगत 1 माह से उत्तराखण्ड राज्य का ए दल देश की राजधानी दिल्ली मे ही है।
हमारे संवाददाता सुनील सजवाण से दुरभाष पर सांस्कृतिक दल की मुखिया विनिता रावत ने बताया की कल यानिकी 26 जनवरी को प्रातः 8 बजे झण्डा रोहण के बाद कर्तव्य पथ पर विभिन्न राज्यो की सांस्कृतिक झांकिया अपना प्रदर्शन प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी व राष्ट्रपति द्रोपती मुर्म के सम्मुख करेगें।
विनिता रावत ने बताया की इस वर्ष की मुख्य थीम महिला शशक्तिकरण है उनके दल मे इस वर्ष पुजा, आयुषी, एशवर्या, प्रीती, रिंकी, सुनिता, सुमिता , गीता, कविता, रिया सहित 11 बालिकाएं प्रतिभाग कर रही है।
टिहरी के जौनपुर क्षेत्र से गणतन्त्र दिवस के शुभ अवसर पर प्रतिभाग करने पर क्षेत्र मे खुशी की लहर है।