वार्ड नंबर सात को आर्दश वार्ड बनायेगे- सभासद प्रत्याशी देवेंद्र उनियाल।

मसूरी : वार्ड नंबर सात से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी देवेंद्र उनियाल लगातार क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे है तथा मतदाताओं को अपने विजन के बारे में बता रहे है। वार्ड नंबर सात से पांच प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे है। पत्रकारों से बातचीत में देवेंद्र उनियाल ने कहा कि जनता को उन्हें व्यापक समर्थन मिल रहा है।
देवेंद्र उनियाल ने बताया कि उनका मकसद वार्ड नंबर सात को आदर्श वार्ड बनाना है जिसमें साफ सफाई, स्ट्रीट लाइट, पेयजल, सीवर व संपर्क मार्गों की पर्याप्त व्यवस्था करना, कुलडी सेंटमेंरी अस्पताल को पुनः संचालित करवाना, केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता को दिलाना व स्वयं सहायता समूह बना कर स्वरोजगार के अवसर पैदा करना, वार्ड क्षेत्र में मालरोड पर जाम की समस्या से छुटकारा दिलवाना, सीवर लाइन के कनेक्शन जुडवाना, क्लिप हाल, राम भवन, हीरा भवनव रॉक्सी भवन नालों का जीर्णोेद्धार करवाना, युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए स्किल डेवलेपमेंट कोर्स व स्टडी केंद्र खुलवाना, सार्वजनिक शौचालयों को हाईटेक बनाना व महिलाओं के लिए पिंक शौचालयों का निर्माण करना सहित अनेक अन्य कार्य है जिन्हें करवानेे का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने बताया कि क्षेत्र की जनता का उन्हें अपार समर्थन मिल रहा है।