वेस्ट वारियर्स ने कैम्पटी में चलाया स्वच्छता अभियान एंव डोनेशन ड्राइव, मनाया वारियर्स दिवस।

टिहरी/कैम्पटी : वेस्ट वारियर्स संस्था ने कैम्पटी फॉल में सामूहिक सफाई अभियान चलाकर लगभग 127कि०ग्रा० प्लास्टिक कूड़ा एकत्र किया, जिसे पुनः चक्रण के लिए ख्यार्सी स्थित एम० आर० एफ० भेजा एवं जिला पंचायत टि०ग० के सफाई साथियों के बच्चों को स्कूल किट प्रदान की। वारियर्स दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जौनपुर प्रधान संगठन के अध्यक्ष सुन्दर सिहं रावत, वन विभाग से प्रेम सिहं, जि०प० धीरज रावत, वेस्ट वारियर्स से रोहित, गीता, मोहम्मद कैफ, पंकल, निक्कू, इमरान, करीना, किरन, रितिका व व्यापार मण्डल के व्यवसायी मौजूद रहे।


आपको बता दें कि संस्था के वर्तमान सी० इ०ओ० विशाल कुमार ने दस वर्ष पूर्ण होने की खुशी में संस्था की फाउण्डर जोडी अंडरहिल के जन्म दिवस को वारियर्स डे के रुप में मनाने का एलान किया था। आमतौर पर लोग अपने जन्मदिवस में बहुत सारा कचरा उत्पन्न करने के भागीदार बनते हैं, लेकिन वेस्ट वारियर्स ने यह प्रण लिया है की वो हर वर्ष 11 मार्च को वारियर्स दिवस मनाएगें।

वहीँ इस अवसर पर वेस्ट वारियर्स संस्था ने लोगों से अपेक्षा जताते हुए अपील की, की वे अपना एवं अपने प्रियजनों का जन्म दिवस इस तरह से (स्वच्छता अभियान चलाकर) मनाएं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल