घने कुहरे से मैदानी क्षेत्र प्रभावित, वहीं पहा़ड़ों की रानी मसूरी में खिली धूप का पर्यटक ले रहे आनंद।

मसूरी : पहाड़ों की रानी मसूरी का प्राकृतिक सौन्दर्य से देश विदेश के लोगों का मन मोहती है, वहीं वहीं यहां का मौसम भी भला किसे नहीं भाता है। जब गर्मी में मैदानी क्षेत्र में तपन होती है तब यहां हल्की ठंड, जब बरसात में मैदानी क्षेत्र पानी में डूब जाते है तब यहां मौसम सुहाना रहता है वहीं जाड़ों में जब मैदानी क्षेत्र घने कुहरे व ठंड से कांप रहे हैं, वहीं इन दिनों पहाड़ों की रानी मसूरी में धूप खिली है।
जाड़ों में इन दिनों में पहाड़ों पर खिली धूप हर किसी को अपनी ओर खींच रही है। यह कुदरत का करिश्मा है या मौसम परिवर्तन का असर यह तो पर्यावरणविद ही समझ सकते हैं पर जाड़ों के इन दिनों जहां मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे ने पूरा जनजीवन अस्त.व्यस्त कर दिया वहीं यहां का खुशगवार मौसम लोगों को भा रहा है। मैदानी क्षेत्र में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी व घने कोहरे से जन.जीवन प्रभावित हो गया है। दोपहर तक धूप दिखने को नहीं मिलती। कड़ाके की सर्दी के चलते लोग घरों में रहने को मजबूर हैं। काम धंधा भी नहीं हो पा रहा है लेकिन अगर पहाड़ों पर चढ़ा जाये तो मौसम का दूसरा ही रूप देखने को मिलता है। जब लोग बसों में बैठकर देहरादून से मसूरी की ओर चलते हैं तो वहां कुहरे के कारण उन्हें ऐसा लगता है कि मसूरी का मौसम खराब होगा लेकिन चूना खाला या भट्टा गांव पार करते ही खिली धूप देखकर लोग अचम्भित हो जाते हैं और मौसम के दीवाने हो जाते हैं। यह बात जरूर है कि मौसम सुहाना देख पर्यटक खुश हो जाते हैं लेकिन सूरज ढलने के बाद भले ही यहां भी मौसम काफी ठण्डा हो जाता है पर उसका पूरा इंतजाम रहता है। इन दिनों पहाड़ों की रानी मसूरी में धूप इतनी तेज है कि कोई ज्यादा देर बैठ भी नहीं सकता लेकिन खास बात यह है कि यह असहनीय नहीं होती। बार-बार धूप सेंकने का मन करता रहता है। वहीं अगर ऊपर से बर्फ पड़ जाये तो आनन्द दुगना हो जाता है। इन दिनों पहाड़ों पर घूमने आने वाले पर्यटक यहां का मौसम देखकर बहुत प्रभावित है। दिल्ली से आये एक पर्यटक सुनील कुमार ने बताया कि मसूरी में इतना सुंदर मौसम होगा कभी सोचा भी नहीं था। दिल्ली में तो गत सप्ताह से कुहरा आने से ठण्ड का प्रकोप बहुत हो गया है। यहां आने से पहले कई बार सोचा पर जब निकल गये और यहां पहुंचे तो लगा हम कहां आ गये। यहां न कोहरा है न दिन में ठण्ड है। ऐसा सुहावना मौसम मिलने से आनन्द आ गया। चंडीगढ़ से आये सत्येंद्र सिंह बताते हैं कि वह तो यह सोच कर आये थे कि इन दिनों बर्फ पड़ रही होगी क्योंकि चंडीगढ़ में काफी ठण्ड हो रही है लेकिन यहां का मौसम देख अच्छा लगा। कहीं घूमने से बढ़िया जमकर धूप का आनन्द लिया।