वन्यजीव सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम सम्पन्न, कार्यक्रमो के माध्यम से छात्र- छात्राओं ने जुटाई जानकारी।


रिपोर्ट- प्रदीप सिंह असवाल
उत्तरकाशी/नौगाँव : अपर यमुना वन विभाग के मुंगसन्ति रेंज द्वारा वन्यजीव सुरक्षा सप्ताह (1अक्टूबर-7अक्टूबर) के अंतिम दिवस पर राजकीय इंटर कालेज पौंटी में चित्रकला, निबंध लेखन, भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं को वन्यजीव से संबंधित डॉक्युमेंट्री दिखाई गई, वन्यजीवो, वनाग्नि के बारे मे जानकारी एवं मानव वन्यजीव संघर्ष न्यून करने हेतु नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया। वन क्षेत्राधिकारी शेखर सिंह राणा ने बताया कि हर वर्ष अक्टूबर के प्रथम सप्ताह को वन्यजीव सप्ताह मनाया जाता है। इस वर्ष भी रेंज अंतर्गत के विभिन्न विद्यालयों एवं ग्रामों में वन्यजीव से संबंधित गोष्ठीया कराई गई है।
इसके साथ ही इस वर्ष गौरैया संरक्षण हेतु “अमारी दागडी़ अमारी गिंजुडी” कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं को गौरेया के बारे मे व गौरेया घर बनाने की भी जानकारी दी गयी।कार्यक्रम मे आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मोनिका, द्वितीय स्थान करुणा, तृतीय स्थान शीतल भंडारी, चतुर्थ स्थान अंजली व चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सिद्धार्थ भंडारी, द्वितीय स्थान ऋचा चौहान, तृतीय स्थान वर्षा, चतुर्थ स्थान आर्यन रौंटा भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु.ईशा रावत, द्वितीय स्थान मनीष, तृतीय स्थान हिमांशु ने प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में सभी विजेता छात्र-छात्राओं को पुरुष्कृत किया गया एवं वन विभाग द्वारा विद्यालय स्टाफ को स्मृति चिन्ह् के रुप मे गौरेयाघर प्रदान किया गया।
इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी मुंगरसन्ती रेंज नौगांव शेखर सिंह राणा, वन दरोगा तारा चन्द , जवाहरलाल, जयदेव सिंह रावत वन बीट अधिकारी सुरेंद्र सिंह चौहान, धनवीर सिंह चौहान, प्रियंका रावत, मंगल सिंह रावत सरिता राणा व विद्यालय स्टाफ आशीष चंद रमोला, प्रदीप सिंह असवाल, रीना पंवार, सीमा रावत आदि उपस्थित रहे।