वाइनबर्ग-एलन स्कूल ने 14वीं पीए किड बालक तैराकी प्रतियोगिता 2024 की ट्रॉफी जीती।

मसूरी : वाइनबर्ग-एलन स्कूल द्वारा पूर्व प्रधानाचार्य पीए किड की स्मृति में आयोजिति 14वीं पीए किड तैराकी प्रतियोगिता जीती। प्रतियोगिता में मसूरी, देहरादून और आस-पास के क्षेत्रों के दस स्कूलों जिसमें द एशियन स्कूल, कासिगा स्कूल, वेल्हम बॉयज़, द ओएसिस, श्री राम सेंटेनियल, वुडस्टॉक, राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज, द दून, सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी और आयोजक स्कूल वाइनबर्ग-एलन स्कूल के प्रतिभागी शामिल थे। वाइनबर्ग एलन स्कूल के वर्धन, वेलहम बॉयज स्कूल के अस्तित्व और नमन, ओएसिस स्कूल के अविराथ को होनहार तैराक की ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। वहीं सब-जूनियर वर्ग में कसिगा स्कूल के अनुरक सोनी, जूनियर वर्ग में वेलहम बॉयज स्कूल के कौटिल्य दवे, इंटरमीडिएट वर्ग में दून स्कूल के रणंजय और सीनियर वर्ग में वाइन बर्ग एलन स्कूल के अर्नव ने व्यक्तिगत चैंपियनशिप का खिताब कब्जाया। प्रतियोगिता की ओवरऑल चौंपियनशिप वाइनबर्ग -एलन स्कूल को दी गई। प्रतियोगिता में वेलहम बॉयज स्कूल, देहरादून प्रथम रनर अप और दून स्कूल द्वितीय रनर अप रहा। प्रतियोगिता के अंत में वाइनबर्ग एलन सीनियर स्कूल के हेडमास्टर प्रदीप रैडक्लिफ ने विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की। वाइनबर्ग-एलन स्कूल के प्रधानाचार्य लेस्ली टिंडेल ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी स्कूलों को उनकी उत्साही भागीदारी के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने सभी अधिकारियों, खासकर तैराकी कोच जसवंत सिंह राठौर को प्रतियोगिता के आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के तैराकी कोच मौजूद रहे। प्रतियोगिता को संपन्न कराने में चंपा ढकपा, जगमोहन नेगी, अजीत कुमार, ताशी त्सेरिंग, मैकडोनाल्ड, अमित सिंह, प्रशांत मलिक, मार्सेलिनो और ललित सिंह का विशेष योगदान रहा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल