ब्रेकिगं – महिला ने धारधार हत्यार से की पति की हत्या।


अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : प्रखडं नौगांव के हिमरोल गांव में एक महिला ने देर रात अपने पति की हत्या कर दी,
महिला ने ने मामले को तब अंजाम दिया जब पति गहरी नींद में सो रहा था।
मामले की सूचना राजस्व पुलिस को मिलने के बाद विभाग मौके पर पंहुचकर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर दिया, और आगे की कार्रवाई जारी है।