स्वर्गीय राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन।
रिपोर्ट – प्रदीप सिंह असवाल
उत्तरकाशी/बड़कोट : स्व0 राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट उत्तरकाशी में दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर के साथ ही पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ हिस्सा लिया। जिसमें छात्रा रितिका प्रथम, शीतल द्वितीय एवं ममता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सभी कार्यक्रमों का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी संगीता रावत ने छात्र-छात्राओं को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने के मुख्य उद्देश्य एवं योग- प्राणायाम से होने वाले अनेक लाभों के बारे में बताया। प्राध्यापक डॉ अविनाश मिश्रा द्वारा छात्र-छात्राओं को योग को दैनिक जीवन में अपना कर नियमित अभ्यास द्वारा शारीरिक एवं बौद्धिक विकास करने को कहा गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विनोद कुमार ने दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करने के साथ ही छात्रों को कहा की किस प्रकार योग को नियमित जीवन में अपनाकर वे अपने प्रत्येक कार्य में सर्वोत्तम कौशल प्रदर्शन कर सकते हैं ।
इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी संगीता रावत, डॉ अविनाश मिश्रा डॉ प्रमोद नेगी,डॉ अर्चना कुकरेती डॉ प्रवेश कुमार, शार्दुल बिष्ट, दीपक, एपिन, उपेंद्र रावत, दुर्गा लाल आदि उपस्थित रहे।