युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के नाम पोस्टकार्ड अभियान का किया शुभारंभ।

मसूरी : प्रदेश कांग्रेस के नेतृत्व में युवा कांग्रेस मसूरी ने केंद्र सरकार के खिलाफ देश के प्रधानमंत्री के नाम सवालों के उत्तर के लिए युवा कांग्रेस पछवादून के अध्यक्ष निशांत कुमार व मसूरी विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष रोहित ठाकुर के नेतृत्व में पोस्ट कार्ड अभियांन शुरू किया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए मसूरी विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्र्रेस रोहित ठाकुर ने कहा कि देश में इस समय तानाशाह सरकार चल रही है जिसके तहत न ही विपक्ष को संसद में बोलने दिया जाता है और न सदन के बाहर जिस पर कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि वह जनता के बीच जाकर उन्हें केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के बारे में बतायेगे व उनसे प्रधानमंत्री ने नाम सवालों का पोस्टकार्ड भेजा जायेगा। जिसमें निर्वाचित प्रतिनिधि को संसद में प्रश्न नहीं पूछने देना, अडानी से प्रधानमंत्री का रिश्ता क्या है व कितने करोड़ भाजपा को दिए, प्रधानमंत्री के विदेश दौरे के बाद अडानी को कितने ठेके दिए, प्रधानमंत्री वह सूत्र बतायें जिसकी बदौलत अडानी दुनिया के 6099 वें स्थान से 8 वर्षाें में दूसरे सबसे धनी व्यक्ति बने। यह कार्य आगामी 20 दिनों तक चलेगा।

इस मौके पर पछवादून युवा कांग्रेस अध्यक्ष निशांत कुमार ने कहा कि पोस्ट कार्ड अभियान के तहत मसूरी विधानसभा में दो हजार पोस्ट कार्ड का लक्ष्य रखा गया है जिसे आगामी बीस दिनों में पोस्ट कार्ड पर सवाल लिखकर प्रधानमंत्री को भेजे जायेंगे। पूरे पछवादून से आठ हजार से अधिक पोस्टकार्ड लिखें जायेंगे।

इस मौके पर पूर्व ब्लाक अध्यक्ष कैंट युवा कांग्रेस, तुषार मोहन, विशाल कुमार, सौरभ सोनकर, एनएसयूआई मसूरी के अध्यक्ष नवीन शाह, जगपाल गुसांई, मौ. शाहरूख, बबलू, अभिषेक सजवाण, सेम आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल