मसूरी – यूथ फॉर सेवा संस्था ने छात्रों की प्रतिभा निखारने को कराई विभिन्न प्रतियोगिताएं।
मसूरी : महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्यामंदिर इंटर कालेज के सभागार में यूथ फॉर सेवा संस्था ने नवोदित कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें मसूरी व देहरादून के 9 विद्यालयों के 400 से अधिक वंचित छात्र छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपना हुनर व प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कैरियर काउंसलर रचना शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि रचना शर्मा ने अपने संबोधन में छात्र छात्राओं को मोटिवेट किया व कहा कि वे अपना लक्ष्य निर्धारित करें व उसी दिशा में कड़ी मेहनत करें ताकि सफलता हासिल हो सके। इस मौके पर उन्होंने एक कहानी के माध्यम से छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहाकि हर छात्र छात्रा में कोई न कोई प्रतिभा होती है लेकिन उसे बाहर निकालने का प्रयास किया जाना चाहिए व यूथ फॉर सेवा संस्था ऐसे वंचित छात्र छात्राओं की प्रतिभा को बाहर लाने का प्रयास कर रही है। इस मौके पर यूथ फॉर सेवा संस्था के उत्तराखंड समन्वयक राहुल डंगवाल ने बताया कि संस्था का उददेश्य समाज के वंचित छात्र छात्राओं की प्रतिभा को बाहर लाकर उसे मंच प्रदान करना व उन्हें आगे बढाना है ताकि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि संस्था गत 16वर्षों से पूरे भारत वर्ष में स्वंय सेवियों के साथ मिलकर समाज के उत्थान का कार्य कर रही है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरे भारत से 75 स्वंय सेवियों ने अपनी सेवा दी है। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने योग, एकल नृत्य, नाटिका, चित्रकला आदि प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
इस मौके पर भाजपा मसूरी मंडल के अध्यक्ष राकेश रावत, पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, योगेश खेतवाल, सतीश ढौडियाल, प्रधानाचार्य मनोज रयाल, भाजपा महामंत्री कुशाल राणा, सपना शर्मा, राहुल रमोला अर्पण तिवारी, गौरव कलोनी, विजय बुटोला, सभासद अरविंद सेमवाल, आदि मौजूद रहे।

Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.