हरेला पर्व – राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़ में छात्रों एवं शिक्षकों ने किया वृक्षारोपण।

रिपोर्ट – जितेन्द्र गौड़

टिहरी गढ़वाल : प्रकृति के संबर्धन,संरक्षण,लोक संस्कृति को बढ़ावा देने,और ऋतु परिवर्तन का पर्व हरेला कार्यक्रम राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़ में छात्रों एवं शिक्षकों ने सामाजिक प्रतिनिधियों के संग विभिन्न प्रकार के शोभादार, छायादार,औषधि युक्त ,फलदार पौधे रोपकर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर भाषण और निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जनप्रतिनिधियों, छात्रों एवं शिक्षकों ने रैली निकालकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिय जागरूक किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश कोहली ने वृक्षों के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि वृक्षों के बिना धरती पर जीवन व्यर्थ है।कस्तूरवा गांधी की वार्डन सुचिता पंवार द्वारा बताया गया कि एक बृक्ष दस पुत्र के समान होता है इसलिए इनका संरक्षण आवश्यक है।इस अवसर पर शिक्षक धन्नराज भंडारी,चंदन सिंह नाथ, अरविंद नौटियाल,सुमन गौड़,मुकेश नौटियाल,वीरेंद्र संतरी, मुकेश गुसाईं, सहित नगर पालिका अध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट, व पूर्व विधायक प्रत्याशी मनोज कोहली,सामाजिक कार्यकर्ता सुमन बडोनी इत्यादि उपस्थित थे। खंड शिक्षा अधिकारी गब्बर सिंह नेगी ने सभी को पौधों और उनके महत्व की विस्तृत जानकारी दी।


नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जोत सिंह बिष्ट ने वनों के महत्व व पर्यावरण के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सामजिक कार्यकर्ता सुमन बडोनी एवं मनोज कोहली द्वारा हरेला दिवस पर विभिन्न विभागों के समन्वय पर जोर दिया गया ताकि आने वाली पीढ़ी को प्रदूषण मुक्त एवम हरियाली से परिपूर्ण किया जा सके।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल