बागवानी के क्षेत्र उत्कृष्ट कार्य करने पर हिमरोल के जगमोहन को मिला सम्मान।
रिपोर्ट – अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : प्रखडं नौगांव के हिमरोल निवासी जगमोहन राणा को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया है, जगमोहन राणा स्वर्गीय किसान पंडित भरत सिंह राणा के सुपुत्र हैं और अपने स्वर्गीय पिता के पद चिन्हों पर चलकर स्थानीय उत्पादों सहित बागवानी को बढावा दे रहे हैं, इसी कड़ी में आज देहरादून के पेसिफिक होटल में SDG achievers award 2022 जो 17 अलग-अलग क्षेत्र में दिया गया है, जगमोहन ने उत्तरकाशी जिले के ग्राम हिमरोल में कृषि /बागवानी एवं फल प्रसंस्करण के क्षेत्र में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनके कार्यों की सरहाना की और आवार्ड से सम्मानित किया । जगमोहन राणा वर्षः से अपने यहां हाईटेक खेती करके ऐसे सेब के बगीचा को डेपल्प कर रहे हैं जिससे अन्य किसानों को भी प्रेरणा मिल रही है,इसके अलावा प्रसंस्करण के क्षेत्र में किए जा रहे हैं कार्य जिसमें सी ग्रेड के फल एवं सब्जियों को प्रोसेस करके सब्जियों उनके द्वारा बने गए प्रोडक्ट को मार्केट प्रोवाइड करवा रहे हैं, जिससे उनके साथ जुड़े लोगों को भी मुनाफा भी हो रहा है।
जगमोहन राणा ने उच्च शिक्षा के साथ साथ b. Ed का भी डिप्लोमा किया है उसके बावजूद वह स्वरोजगार कर रहे हैं और स्वरोजगार के क्षेत्र में अपनी पहचान राष्ट्रीय स्तर पर बनाई है।
