राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों ने चलाया स्वच्छता अभियान व रक्तदान के लिये लोगों किया जागरूक।

रिपोर्ट – अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी/चिन्यालीसौड़ : जनपद उत्तरकाशी मेंं आज सेवा पखवाडे़ के अंतर्गत विभिन्न सामाजिक संगठनों व सरकारी संस्थानों ने नगर क्षेत्रों में जन जागरूकता अभियान चलाया और स्वच्छता के लिये लोगों को जागरूक किया,इसी कडी़ में आज राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई अटल उत्कृष्ट रा०इ०का० जिब्या कोटधार (चिन्यालीसौड़) के छात्रों ने चलाया स्वच्छता अभियान साथ ही रक्तदान दिवस के अवसर पर एकदिवसीय शिविर का आयोजन करके जन जागरूकता रैली निकाली।
अभियान के तहत विद्यालय परिसर की साफ सफाई और परिसर से लगे बस्तियों के आसपास एवं कोटधार बाजार इसके अलावा इससे लगे क्षेत्र में बृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें कूड़ा कचरा एवं प्लास्टिक आदि एकत्रित किए गए एवं स्वयंसेवियों ने जन समूह में प्लास्टिक का उपयोग न करने पर निरंतर बल दिया गया एवम् गंदगी से फैलने वाले रोगों और उनसे बचाव की जानकारी दी साथ ही रक्तदान करने से क्या फायदे और रक्तदान क्यों जरूरी है आदि हेतु जन जागरूक किया इस कार्यक्रम में सभी स्वयंसेवी एवम् कार्यक्रम अधिकारी त्रेपन सिंह रावत, सोहन लाल गौड़, शीषपाल, मोहित रावत, धीरेद्रं सिहं बिष्ट सहित शिक्षक, छात्र व गणमान्य सामिल रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल