सेंट मेरी अस्पताल को खोलने के लिए मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन।

मसूरी : राजकीय सेन्ट मेरीज अस्पताल आउटडोर कैमल बैक रोड को संचालित किये के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी को एसडीएम के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया गया व मांग की गई कि तीन वर्षों से बंद पडे राजकीय सेंटमेरी अस्पताल को जनहित में खोला जाय।
ज्ञापन में कहा गया कि मसूरी मुख्य शहर के मध्य राजकीय सेंटमेरी चिकित्साल विगत कई वषों से जनता को सेवा दे रहा था लेकिन तीन वर्ष पूर्व इसे बंद कर दिया गया जिसके कारण आम जनता को स्वास्थ्य संबधी परेशानी होने पर उपजिला चिकित्सालय जाना पड़ता है जहां जाने के लिए संकरा मार्ग है और इसका लाभ पर्यटकों व स्थानीय जनता को नहीं मिल पा रहा है। अगर कोई आपात स्थिति होती है तो वहां तक रोगी को ले जाने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है व एंबुलेंस रास्ते में फंस जाती है व पूर्व में कई रोगियों की अस्पताल ले जाते समय मृत्यु हो चुकी है। जबकि पूर्व का सेंटमेरी अस्पताल शहर के बीच में था। इस संबंध में अस्पताल को पुनः संचालित करने को कई बार कहा गया व आंदोलन भी किया गया लेकिन मात्र आश्वासन के कुछ हासिल नहीं हुआ। जो दुर्भाग्यपूर्ण है। जनता की मांग है कि इस संबंध में जरूरी कार्रवाई कर अस्पताल को खोला जाय, अन्यथा जनता को आंदोलन करने को बाध्य होना पडे़गा व किसी भी जनहानि का जिम्मेदार प्रशाासन को माना जायेगा।  ज्ञापन देने वालों में राज्य आंदोलनकारी केदार सिहं चौहान, आम आदमी पार्टी के जिला प्रवक्ता जय प्रकाश राणा, भवन निर्माण संघ के चांद खान, समाजसेवी सुनील गोयल, सूरत सिंह रावत, आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल