थाईलैंड में होने वाली ब्लाइंड फुटबाल प्रतियोगिता में बतौर रैफरी सेमुएल चंद्र का चयन।
मसूरी : अंतर्राष्ट्रीय मास्टर्स फुटबॉल खिलाड़ी एवं सेंट लारेंस हाई स्कूल मसूरी के व्यायाम अध्यापक सेमुएल चंद्र का चयन छह देशों की थाईलैंड के बैंकाक में आगामी 24 मार्च से 31 मार्च तक होने वाले ब्लाइंड फुटबॉल प्रतियोगिता में बतौर रैफरी का चयन हुआ है। उनके चयन से मसूरी के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है।
सेेमुएल चंद्र ने बताया कि उनको चयन की जानकारी इंडियन ब्लाइंड फुटबॉल फैडरेशन के पत्र से मिली। जिसमें फैडरेशन के डायरेक्टर सुनील जे. मैथ्यू द्वारा जारी पत्र में कहा गया कि उनका चयन थाईलैंड के बैंकाक में छह देशों की ब्लाइंड फुटबॉल प्रतियोगिता में टेक्निकल ऑफिशियल यात्रि रैफरी के रूप में किया गया है। उनके चयन से खेल प्रेमियों व उनके मित्रों मेें खुशी की लहर व्याप्त है तथा उनके घर जाकर उन्हें मिष्ठान देकर बधाई दे रहे हैं। उनके चयन से उत्तराख्ंाड ब्लाइंड फुटबॉल सहित मसूरी व देश के लिए गर्व की बात है। इस मौके पर सेमुएल चंद्र ने कहा िकवह अपने शहर का नाम रौशन करने के लिए हर संभव कड़ी मेहनत कर प्रयास कर रहे हैं व मसूरी के खिलाड़ियों को भी आगे बढाने के लिए प्रोत्साहित करते रहते हैं। उन्होंने बताया कि वह अगले सप्ताह थाईलैंड के लिए रवाना हो जायेंगे।